रांचीः कोरोना की तीसरी लहर के मद्देनजर सरकार ने तैयारी तेज कर दी है. इसके मद्देनजर अस्पतालों में बेड बढ़ाए जा रहे हैं तो ऑक्सीजन आदि जरूरी सामानों और अन्य उपकरणों का भी बंदोबस्त किया जा रहा है. इस काम में सरकार की मदद के लिए तमाम व्यावसायिक प्रतिष्ठान भी आगे आ रहे हैं. इस कड़ी में झारखंड सरकार के लिए स्टील क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील ने भी हाथ बढ़ाया है. स्टील कंपनी ने झारखंड राज्य के लोगों के लिए दुबई से पांच हजार ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाए हैं, जो मंगलवार को ही झारखंड पहुंच जाएंगे. झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
ये भी पढ़ें-जमशेदपुर: कोरोना के तीसरे वेव को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, अस्पतालों को दिए निर्देश
झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने मंगलवार दोपहर में अपने ट्विटर हैंडल पर राज्य में कोरोना की तीसरी लहर से बचाने की तैयारियों की जानकारी देकर लोगों को भरोसा दिलाया है. इसी के साथ अपने ट्वीट में कहा कि, राज्य सरकार ने तीसरी लहर को लेकर तैयारी तेज कर दी है. इसी कड़ी में स्टील कंपनी टाटा स्टील से भी मदद ली जा रही है. मंगलवार को टाटा स्टील की ओर से मंगाए गए 5000 ऑक्सीजन सिलेंडर दुबई से झारखंड आ जाएंगे. इससे प्रदेश में ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि हम अन्य संसाधनों को भी दुरुस्त करने की विशेष कार्ययोजना पर कार्य कर रहे हैं.