ETV Bharat / state

Ranchi News: राजधानी में अलग-अलग थाना क्षेत्र से पांच चोर गिरफ्तार, अपराधियों में भाई-बहन भी शामिल - रांची समाचार

रांची में लगातार हो रहे अपराध पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. पुलिस रांची के अलग-अलग थाना इलाकों से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है.

Five thieves arrested from different police stations in Ranchi
Five thieves arrested from different police stations in Ranchi
author img

By

Published : Mar 11, 2023, 10:05 PM IST

रांची: रांची पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से पांच चोरों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार पांच चोरों में से एक युवती भी शामिल है. उसे और उसके भाई को भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रांची के पुंदाग, चुटिया और चान्हो थाना क्षेत्र से पांचों की गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़ें: DGP Meeting with SP: झारखंड में गैंग्सटर्स पर नकेल कसने में लगे डीजीपी, सभी जिलों के एसपी के साथ की मीटिंग

पुंदाग से भाई-बहन गिरफ्तार: रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र से चोरी करने के आरोप में भाई-बहन को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियो में आशा कच्छप और कृष्णा हैं. दोनों चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों रांची के हरमू के विद्यानगर के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुंदाग के वैष्णोदेवी नगर स्थित एक नवनिर्मित मकान में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान हुई जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों को दबोच लिया. दोनों आरोपी दिन में कूड़ा उठाने के बहाने घरों की रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

छिनतई के दो आरोपी चान्हो से गिरफ्तार: रांची के चान्हो से भी छिनतई के दो आरोपियो आशिफ खान और तनवीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने गढ़वा से रांची के चले एक ट्रक चालक से मोबाइल और पैसे लूट लिए थे. इस दौरान आरोपियो के द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट भी की थी. गिरफ्तार दोनों आरोपी ऑटो भी चलाते थे और मौका मिलने पर ट्रक चालकों से लूटपाट भी किया करते थे.

चुटिया से मोबाइल चोर गिरफ्तार: वहीं, रांची के चुटिया थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले आरोपी का नाम नेपाल मुंडा है. थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से एक चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ है.आरोपी मोबाइल चोरी कर उसे इस्तेमाल भी कर रहा था. टेक्निकल टीम के द्वारा मिली सूचना के बाद नेपाल मुंडा को गिरफ्तार किया गया.

रांची: रांची पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों से पांच चोरों को गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार पांच चोरों में से एक युवती भी शामिल है. उसे और उसके भाई को भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. रांची के पुंदाग, चुटिया और चान्हो थाना क्षेत्र से पांचों की गिरफ्तारी की गई है.

ये भी पढ़ें: DGP Meeting with SP: झारखंड में गैंग्सटर्स पर नकेल कसने में लगे डीजीपी, सभी जिलों के एसपी के साथ की मीटिंग

पुंदाग से भाई-बहन गिरफ्तार: रांची के पुंदाग ओपी क्षेत्र से चोरी करने के आरोप में भाई-बहन को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियो में आशा कच्छप और कृष्णा हैं. दोनों चचेरे भाई-बहन हैं. दोनों रांची के हरमू के विद्यानगर के रहने वाले हैं. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने पुंदाग के वैष्णोदेवी नगर स्थित एक नवनिर्मित मकान में घुस कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों की पहचान हुई जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियों को दबोच लिया. दोनों आरोपी दिन में कूड़ा उठाने के बहाने घरों की रेकी करते थे और रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे.

छिनतई के दो आरोपी चान्हो से गिरफ्तार: रांची के चान्हो से भी छिनतई के दो आरोपियो आशिफ खान और तनवीर खान को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों ने गढ़वा से रांची के चले एक ट्रक चालक से मोबाइल और पैसे लूट लिए थे. इस दौरान आरोपियो के द्वारा ट्रक चालक के साथ मारपीट भी की थी. गिरफ्तार दोनों आरोपी ऑटो भी चलाते थे और मौका मिलने पर ट्रक चालकों से लूटपाट भी किया करते थे.

चुटिया से मोबाइल चोर गिरफ्तार: वहीं, रांची के चुटिया थाने की पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में एक चोर को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया है. जेल जाने वाले आरोपी का नाम नेपाल मुंडा है. थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार ने बताया कि आरोपी के पास से एक चोरी का एक मोबाइल बरामद हुआ है.आरोपी मोबाइल चोरी कर उसे इस्तेमाल भी कर रहा था. टेक्निकल टीम के द्वारा मिली सूचना के बाद नेपाल मुंडा को गिरफ्तार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.