रांची: झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति के तहत सोमवार को प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन के पांच हार्डकोर माओवादियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण के लिए आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों ने मुख्य धारा में लौटे पूर्व माओवादियों को शॉल देकर सम्मानित किया और अन्य माओवादियों से अपील की कि झारखंड सरकार के सरेंडर पॉलिसी के तहत वे सभी भी आत्मसमर्पण करें.
ये भी पढ़ें-Ranchi News: झारखंड पुलिस को बड़ी सफलता, आज पांच हार्डकोर माओवादियों ने किया सरेंडर
सरेंडर करनेवालों में हार्डकोर माओवादी भी शामिलः सोमवार को आत्मसमर्पण करने वाले माओवादियों में 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर अमरजीत यादव, पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर सहदेव यादव के नाम भी शामिल हैं. सभी माओवादियों ने झारखंड सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुर्नवास नीति से प्रभावित होकर सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करनेवाले ज्यादातर हार्डकोर माओवादी हैं. इनका चतरा, हजारीबाग, बिहार के गया और औरंगाबाद जैसे जिलों में आतंक था.
माओवादियों के खिलाफ अभियान में लगातार मिल रही सफलताः वहीं इस मौके पर आईजी अभियान अमोल होमकर ने बताया कि चतरा, हजारीबाग जैसे संवेदनशील जिलों में नक्सलियों की कमर तोड़ने को लेकर लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पिछले कुछ वर्षो से सीआरपीएफ, एसएसबी और जिला पुलिस की टीम की तरफ से लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें कई माओवादियों की मौत भी हो चुकी है. वहीं इस मौके पर चतरा के एसपी, डीआईजी और आईजी अभियान मौजूद थे.
इन माओवादियों ने किया सरेंडरः 10 लाख का इनामी जोनल कमांडर अमरजीत यादव उर्फ टिंकू, पांच लाख का इनामी सब जोनल कमांडर सहदेव यादव उर्फ लटन, सब-जोनल कमांडर नीरू यादव उर्फ सलीम, सब-जोनल कमांडर संतोष भुइंया उर्फ सुकून, दस्ता सदस्य अशोक बैगा उर्फ अशोक परहिया शामिल हैं.