रांचीः झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान के दौरान हुए आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ के 6 जवान घायल हो गए हैं. घायल सीआरपीएफ जवानों को एयरलिफ्ट का रांची लाया गया है. घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची के मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ेंः चाईबासा में पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में पांच जवान घायल, चार को एयरलिफ्ट कर लाया गया रांची
टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जनबुरु में हुआ ब्लास्टः दरअसल झारखंड के चाईबासा जिले में नक्सलियों के खिलाफ कई दिनों से सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं. अभियान के दौरान ही सीआरपीएफ और जिला के जवान टोंटो थाना क्षेत्र के सर्जनबुरु में सर्च ऑपरेशन चला रहे थे. इसी दौरान नक्सलियों के द्वारा लगाया गया एक आईईडी में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट की चपेट में आने से सीआरपीएफ के 6 जवान जख्मी हो गए. ब्लास्ट होने के बाद तुरंत मामले की जानकारी पुलिस मुख्यालय को दी गई. जिसके बाद आनन-फानन में एक चॉपर भेज कर घायल जवानों को एयरलिफ्ट किया गया. सभी घायल सीआरपीएफ के जवान हैं और कोबरा 209 बटालियन में पोस्टेड हैं. जो जवान घायल हुए हैं उनके नाम हैं अजय लिंडा, शाहरुख खान, भरत सिंह राय, मुकेश कुमार सिंह और बम निरोधक दस्ते के आलोक दास.
खतरे से बाहर हैं जवानः घायल जवानों को बेहतर इलाज के लिए एयरलिफ्ट कर रांची ले आया गया है. खेल गांव स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर के पहुंचने से पहले ही 5 एंबुलेंस मौके पर पहुंचे हुए थे. जैसे ही हेलीकॉप्टर लैंड हुआ, तुरंत सभी घायल जवानों को आनन-फानन में हेलीकॉप्टर से उतारकर एंबुलेंस में लाया गया और फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिका अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जवानों का इलाज कर रहे डॉक्टरों के अनुसार सभी की स्थिति खतरे से बाहर है सभी का बेहतर इलाज किया जा रहा है.
नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारीः चाईबासा से घायल जवानों को एयरलिफ्ट का रांची भेजने के बाद भी इलाके में सुरक्षा बलों का सर्च अभियान लगातार जारी है. पुलिस मुख्यालय के द्वारा सर्च ऑपरेशन में लगे जवानों को एहतियात बरतते हुए बीडीएस के टीम के साथ अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है.