रांची: झारखंड पुलिस के आधा दर्जन आईपीएस अधिकारी मिड टर्म करियर ट्रेनिंग में हैदराबाद जाएंगे. इसके लिए मुख्यालय से आदेश जारी कर दिया गया है. हैदराबाद जाने वाले आईपीएस अफसरों में आईजी अभियान अमोल वी होमकर भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: पूजा सिंघल की 82.77 करोड़ की संपत्ति स्थायी तौर पर जब्त, पल्स हॉस्पिटल पर हुआ ईडी का कब्जा
पुलिस मुख्यालय ने आदेश किया जारी: राज्य पुलिस मुख्यालय के आदेश के अनुसार आईजी अभियान अमोल वी होमकर, डीआईजी कार्मिक ए विजयालक्ष्मी, जैप डीआईजी सुनील भास्कर, एसीबी डीआईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा, जैप 2 कमांडेंट इंद्रजीत महथा का नाम ट्रेनिंग में जाने वाले अफसरों में शामिल है. 15 मई को सभी अधिकारियों को हैदराबाद में नेशनल पुलिस अकादमी में योगदान देना होगा.
केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे आईपीएस अधिकारी डॉ तमिलवानन: वहीं केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने में एक और अधिकारी का नाम जुड़ने वाला है. झारखंड के एक और आईपीएस अधिकारी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने का मन बना चुके हैं. सीआईडी के डीआईजी डॉ तमिलवानन केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे. मिली जानकारी के अनुसार , नेशनल पुलिस अकादमी में उनकी तैनाती होगी. राज्य सरकार की अनुमति मिलने के बाद उन्हें विरमित किया जाएगा. डॉ तमिलवानन 2008 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं.
1004 जमादार का दरोगा रैंक में प्रमोशन: वहीं इसके साथ ही राज्य पुलिस मुख्यालय ने 1004 जमादारों कों दरोगा रैंक में प्रोन्नति दे दी है. दरोगा रैंक में प्रोन्नति के लिए राज्य पुलिस मुख्यालय ने 20 से 24 अप्रैल तक केंद्रीय चयन पर्षद की बैठक की थी. बैठक के बाद 28 अप्रैल को प्रोन्नति का फैसला लिया गया था. 9 मई को राज्य पुलिस मुख्यालय ने प्रोन्नति के बाद तबादले का आदेश भी जारी कर दिया है.