रांची: जिला पुलिस ने इंटीरियर डिजाइनर आकाश सिंह और मुर्गी दाने के कारोबारी करमदेव महतो की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा किया है. इसके साथ ही मामले में पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. दोनों की हत्या लूटपाट के दौरान की गई थी.
सोशल मीडिया पर हुई थी महिला मित्र से दोस्ती पहली मुलाकात के दिन ही जान चली गई
अपराधियों द्वारा जो दो हत्या की गई उनमें अकाश हत्याकांड की कहानी बड़ा ही दिलचस्प है. आकाश को अपने गर्लफ्रेंड से पहली मुलाकात के दिन ही खरसीदाग (नामकुम) ओपी क्षेत्र के मल्टी रिंग रोड पर कोका कोला गोदाम के पास गोली मारी गई थी. शाम के समय वे अपनी गर्लफ्रेंड के साथ पहली बार घूमने गए थे. सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती हुई थी, जिसके बाद दोनों ने मिलने का प्लान बनाया था. इस दौरान दोनों ने तुपुदाना मोड़ में बियर खरीदी थी. वहीं से संजय नायक गिरोह के अपराधियों ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया था. कोका कोला गोदाम के नजदीक पहुंचते ही अपराधियों ने लूट के इरादे से रुकने के लिए कहा, नहीं रुकने पर फायरिंग कर दी. फायरिंग के बाद भी आकाश कार तेज चलाता रहा. इससे अपराधियों ने पीछा करना छोड़ दिया. गोली लगने से आकाश बुरी तरह घायल हो गया था, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
इसे भी पढ़ें:- पहले तलाक, फिर हलाला और फिर तलाक, सुनिए दर्द की कहानी पीड़िता की जुबानी
जबड़े के पार हुई थी गोली, इलाज के दौरान मौत
आकाश को बीते 20 जुलाई को गोली मारी गई थी. गोली जबड़े के आरपार हो गई थी. वह मेडिका अस्पताल के आइसीयू में इलाजरत था. 29 जुलाई को उसकी मौत हो गई थी. आकाश को गोली लगने के बाद उसकी मां सविता देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ खरसीदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. आकाश का पूरा परिवार पुरुलिया रोड के जोरार स्थित आशादीप अपार्टमेंट में रहता है. आकाश मूल रूप से गुमला के रहने वाले थे. हरमू रोड में उनका ऑफिस है.
एसएसपी ने बताई पूरी कहानी
एसएसपी अनीश गुप्ता ने प्रेस कांफ्रेंस कर पूरे मामले की जानकारी दी. पकड़े गए अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, दो गोली और दो बाइक बरामद किया गया है. गिरोह का सरगना संजय नायक है. संजय ने नामकुम, तुपुदाना, खरसीदाग ओपी क्षेत्र के रिंग रोड में लूटपाट के लिए आठ लोगों के साथ मिलकर नया गिरोह तैयार किया था. गिरोह में पीएलएफआइ के उग्रवादियों को भी शामिल किया गया है. अब भी गिरोह के तीन अपराधी फरार हैं.
लूटपाट के लिए ही करमदेव को मारी थी गोली
नामकुम के चटकपुर निवासी मुर्गा व्यवसायी करमदेव महतो को भी संजय नायक गिरोह के अपराधियों ने लूटपाट के इरादे से गोली मारी थी. दुकान बंद कर बाइक से घर लौटने के बाद पीछे से गोली मारकर अपराधी उनसे बाइक लूटना चाह रहे थे, लेकिन गोली मारे जाने के बाद पीछे से एक कार सवार को आता देख सभी अपराधी भाग निकले थे. करमदेव महतो की भी इलाज के दौरान मौत हो गई थी.
कौन कौन हुआ गिरफ्तार
गिरफ्तार अपरधियों में नामकुम के सपाारोम निवासी संजय नायक, खूंटी के बारू निवासी जगरनाथ उरांव उर्फ रूखी, बरकगी निवासी जोसेफ पूर्ति, समराय पूर्ति और नामकुम रुड़ुंगकोचा निवासी सिलास टोप्पो शामिल हैं. सभी को जेल भेज दिया गया है.