ETV Bharat / state

रांची में जमीन कारोबारी हत्याकांडः हत्या के पांच आरोपी गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद

रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी अमन टोप्पो हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी जमीन कारोबारी का दोस्त है और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है.

land trader murder case
ची में जमीन कारोबारी हत्याकांड
author img

By

Published : Mar 6, 2022, 10:56 PM IST

रांचीः रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में इटकी के अमृत कच्छप, चान्हो के विशाल मुंडा, संतोष उरांव, श्याम राम और रामजीवन भगत शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, गोली, मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और कार मोबाइल बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंःरांची में गोली मारकर युवक की हत्या, शव की नहीं हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि जमीन कारोबारी अमन टोप्पो उर्फ रोहित की हत्या कर जंगल में शव फेंक दिया गया था. हालांकि, शव मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बकाया पैसा नहीं देने की वजह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. हत्याकांड में जमीन कारोबारी के दोस्त ही शामिल है.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दो मार्च को बेड़ो थाना क्षेत्र के लापुंग जाने वाली सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने शव की पहचान इटकी के रहने वाले अमन टोप्पो उर्फ रोहित के रूप में की. पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दोस्तों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि अमन और उनके दोस्तों ने एक जमीन की बिक्री की थी. उस जमीन का पैसा अमन ने अपने पास रखा था. अमन के साथी अमृत और विशाल ने पैसे की मांग की तो टाल-मटोल कर रहा था. इसके बाद अमृत और विशाल ने अमन की हत्या की प्लानिंग की. एक मार्च को आरोपी अमृत ने अमन को विश्वास में लेकर बुलाया और गाड़ी में बैठाकर लापुंग जाने वाली सड़क पर ले गया, जहां पहले से तीन अपराधी घाट लगाकर बैठा था. जैसे ही अमन पहुंचा तो सभी मिलकर उसकी हत्या कर दी.

युवक ने की आत्महत्याः एयरपोर्ट थाना के हेथू बस्ती के रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम बंधना कच्छप है और मजदूरी करता था. पुलिस ने बताया कि बंधना अपने पुराने घर में रहता था. परिवार के लोग उसे बुलाने के लिए आए तो देखा कि बंधना का शव पड़ा है. परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने बताया कि तनाव की वजह से बंधना ने आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

रांचीः रांची पुलिस ने जमीन कारोबारी हत्याकांड का खुलासा करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में इटकी के अमृत कच्छप, चान्हो के विशाल मुंडा, संतोष उरांव, श्याम राम और रामजीवन भगत शामिल हैं. इन अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, गोली, मोबाइल और हत्या में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और कार मोबाइल बरामद किया है.

यह भी पढ़ेंःरांची में गोली मारकर युवक की हत्या, शव की नहीं हुई पहचान

पुलिस ने बताया कि जमीन कारोबारी अमन टोप्पो उर्फ रोहित की हत्या कर जंगल में शव फेंक दिया गया था. हालांकि, शव मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई शुरू की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की गई तो पता चला कि बकाया पैसा नहीं देने की वजह से हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. हत्याकांड में जमीन कारोबारी के दोस्त ही शामिल है.

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि दो मार्च को बेड़ो थाना क्षेत्र के लापुंग जाने वाली सड़क के किनारे एक व्यक्ति का शव मिला, जिसकी गोली मारकर हत्या की गई थी. एसएसपी के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम ने शव की पहचान इटकी के रहने वाले अमन टोप्पो उर्फ रोहित के रूप में की. पुलिस की टीम ने जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि दोस्तों ने ही इस घटना को अंजाम दिया है. इसके बाद पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है, जो पुलिस के समक्ष अपना जुर्म स्वीकार किया है.

ग्रामीण एसपी ने बताया कि अमन और उनके दोस्तों ने एक जमीन की बिक्री की थी. उस जमीन का पैसा अमन ने अपने पास रखा था. अमन के साथी अमृत और विशाल ने पैसे की मांग की तो टाल-मटोल कर रहा था. इसके बाद अमृत और विशाल ने अमन की हत्या की प्लानिंग की. एक मार्च को आरोपी अमृत ने अमन को विश्वास में लेकर बुलाया और गाड़ी में बैठाकर लापुंग जाने वाली सड़क पर ले गया, जहां पहले से तीन अपराधी घाट लगाकर बैठा था. जैसे ही अमन पहुंचा तो सभी मिलकर उसकी हत्या कर दी.

युवक ने की आत्महत्याः एयरपोर्ट थाना के हेथू बस्ती के रहने वाले युवक ने आत्महत्या कर ली है. युवक का नाम बंधना कच्छप है और मजदूरी करता था. पुलिस ने बताया कि बंधना अपने पुराने घर में रहता था. परिवार के लोग उसे बुलाने के लिए आए तो देखा कि बंधना का शव पड़ा है. परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलने के बाद एयरपोर्ट थाने की पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. पुलिस ने बताया कि तनाव की वजह से बंधना ने आत्महत्या की है. हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.