ETV Bharat / state

राजधानी में डर लगता है! बढ़ रहा है दुष्कर्म का ग्राफ, निशाने पर शहर की नाबालिग - झारखंड न्यूज

रांची में दो नाबालिग दुष्कर्म की शिकार हुई है. दोनों ही मामला अलग-अलग थाना क्षेत्र का है. पुलिस ने दोनों मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. rape case of two minor girls in Ranchi

Five accused arrested in rape case of two minor girls in Ranchi
रांची में दो नाबालिग के साथ दुष्कर्म
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2023, 12:38 PM IST

रांचीः राजधानी में दो थाना क्षेत्रों से दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में डैम घूमने गई एक नबालिग के साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया गया, वहीं सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से भी एक नबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः मौलाना की घिनौनी हरकत! नाबालिग बच्ची को दिखाता था अश्लील वीडियो, एफआईआर दर्ज

धुर्वा में नाबालिग के साथ गैंग रेपः रांची के धुर्वा इलाके में एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ बुधवार की रात धुर्वा डैम घूमने गई थी. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद पांच लड़कों ने नाबालिग के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. लड़की ने जब विरोध किया तो सभी ने उसके दोस्त को वहां से डरा कर भगा दिया और नाबालिग को पास के पार्क में उठा कर ले गए, जहां पांचों ने नबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फिर वहां से फरार हो गए. वारदात के बाद देर रात नाबालिग किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.

चार गिरफ्तार, एक की तलाश जारीः मामला सामने आने के बाद गुरुवार सुबह से ही हटिया डीएसपी के नेतृव में धुर्वा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी की तलाश जारी है. पीड़िता की मेडिकल जांच करवा कर 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाया जा रहा है.

सुखदेवनगर में भी नाबालिग बनी हवस का शिकारः वहीं दूसरी तरफ रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक मजदूर की बेटी को उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता के पिता के बयान पर आरोपी अमित कुमार के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है.

रांचीः राजधानी में दो थाना क्षेत्रों से दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र में डैम घूमने गई एक नबालिग के साथ गैंग रेप की वारदात को अंजाम दिया गया, वहीं सुखदेव नगर थाना क्षेत्र से भी एक नबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः मौलाना की घिनौनी हरकत! नाबालिग बच्ची को दिखाता था अश्लील वीडियो, एफआईआर दर्ज

धुर्वा में नाबालिग के साथ गैंग रेपः रांची के धुर्वा इलाके में एक 14 वर्षीय नाबालिग के साथ युवकों ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है. पीड़िता अपने एक दोस्त के साथ बुधवार की रात धुर्वा डैम घूमने गई थी. इसी दौरान वहां पहले से मौजूद पांच लड़कों ने नाबालिग के साथ छेड़खानी शुरू कर दी. लड़की ने जब विरोध किया तो सभी ने उसके दोस्त को वहां से डरा कर भगा दिया और नाबालिग को पास के पार्क में उठा कर ले गए, जहां पांचों ने नबालिग के साथ दुष्कर्म किया और फिर वहां से फरार हो गए. वारदात के बाद देर रात नाबालिग किसी तरह अपने घर पहुंची और घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा.

चार गिरफ्तार, एक की तलाश जारीः मामला सामने आने के बाद गुरुवार सुबह से ही हटिया डीएसपी के नेतृव में धुर्वा पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई. रांची के सिटी एसपी राजकुमार मेहता ने बताया कि पांच में से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. एक आरोपी की तलाश जारी है. पीड़िता की मेडिकल जांच करवा कर 164 के तहत बयान भी दर्ज करवाया जा रहा है.

सुखदेवनगर में भी नाबालिग बनी हवस का शिकारः वहीं दूसरी तरफ रांची के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र से भी एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. यहां एक मजदूर की बेटी को उसके पड़ोस में ही रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने हवस का शिकार बना डाला. पीड़िता के पिता के बयान पर आरोपी अमित कुमार के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है. मामले में पुलिस ने आरोपी अमित को गिरफ्तार कर लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.