रांची: गांधीजी के 150वीं वर्षगांठ के अवसर पर खेलकूद-युवा कार्य विभाग ने बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम से फिट इंडिया पलॉग रन का आयोजन किया गया. इस अवसर पर राज्य के हजारों खिलाड़ी के साथ नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी मौजूद रहे. सीपी सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की.
कार्यक्रम के अवसर पर उन्होंने कहा की अगर मन स्वच्छ है तो आसपास का माहौल स्वच्छ होगा. मंत्री सीपी सिंह ने कहा की एक दिन के स्वच्छता से पूरे देश में स्वच्छता नहीं आएगी, इसके लिए डेली रूटीन में सभी को इस चीज को शामिल करना होगा. इस अवसर पर पूरे राज्य के करीब ढाई हजार खिलाड़ी, युवा प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया.
इसे भी पढ़ें:- World Population Day 2019: कितना तैयार है झारखंड? 2041 तक होंगे 60 लाख बुजुर्ग
खिलाड़ियों को साफ-सफाई का जिम्मा
मोराबादी मैदान का साफ-सफाई का जिम्मा खिलाड़ियों को दिया गया है. खिलाड़ियों को इसके लिए कुछ टास्क भी भेजे गए थे, जिन्होंने टास्क पूरा किया उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया.