रांची: नए विधानसभा भवन का बिना तैयार हुए उद्घाटन समेत पिछले दिनों आगजनी में हुए करोड़ों के नुकसान की जांच की वकालत झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने की है. प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष रामेश्वर उरांव का मानना है कि पिछली सरकार को इसकी जांच करानी चाहिए थी.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि विधानसभा के नए भवन में हुई घटना की पिछली सरकार को जांच करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने इसकी जांच नहीं करवाई. ऐसे में नई सरकार जरूर मामले की जांच कराने चाहेगी. उन्होंने कहा कि आगजनी की वजह से जो करोड़ों का नुकसान हुआ है, कहीं ना कहीं वह जनता का पैसा है. ऐसी सूरत में सरकार को इसके पीछे की वजह की जांच करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें:- विधानसभा सत्र के बाद कैबिनेट एक्सपेंशन की तस्वीर होगी साफ, JMM कोटे से हैं कई दावेदार
वहीं, कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने कहा है कि बीजेपी सरकार के कार्यकाल में सिर्फ लाभ लेने और देने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अधूरे विधानसभा भवन के उद्घाटन को लेकर सवाल खड़े किए थे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी भी चाहती है कि किस वजह से आनन-फानन में उद्घाटन कराया गया और आगजनी की वजह क्या रही, इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए.
बता दें कि हेमंत सरकार का पहला सत्र 6 जनवरी से 8 जनवरी तक आयोजित है, लेकिन यह सत्र पुराने विधानसभा भवन में आयोजित किए जाएंगे. इसकी क्या वजह है इस पर फिलहाल कोई खुलकर नहीं बोल रहा है. हालांकि नए विधानसभा भवन का हैंडओवर अभी तक विभाग को नहीं मिलने की चर्चा है.