रांचीः आज झारखंड में लोकसभा चुनाव के पहले और देश भर में चौथे चरण के लिए वोट डाले जा रहे हैं. झारखंड की 3 सीटों के लिए वोटिंग होगी. जिसमें चतरा, पलामू और लोहरदगा शामिल है. इन तीन सीटों पर पूरे 59 उम्मीदवार है जिनके किस्मत का फैसला आज राज्य की जनता करेगी. वहीं, मतदान को लेकर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है. नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
बता दें कि पलामू से बीजेपी के वीडी राम, चतरा से बीजेपी सांसद सुनील सिंह और लोहरदगा से सुदर्शन भगत फिर से पार्टी के उम्मीदवार हैं. वहीं, महागठबंधन ने इनके विरुद्ध पलामू से राजद के घूरन राम, लोहरदगा में कांग्रेस के सुखदेव भगत, चतरा से कांग्रेस के मनोज कुमार यादव को खड़ा किया है. वहीं चतरा में महागठबंधन और राजद के बीच सीटों की खींच तान में राजद ने अपना अलग से प्रत्याशी सुभाष यादव को खड़ा किया है.
ये भी पढ़ें- सोमवार को ईवीएम में बंद होगी लोहरदगा के 14 प्रत्याशियों की किस्मत, मतदानकर्मी हुए रवाना
बता दें कि चौथे चरण में झारखंड में मुस्लिम उम्मीदवारों की संख्या 4 है. तीनों सीटों पर चुनाव को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस बलों की तैनाती भी की गई है.