रांची: रेलवे स्टेशन के पहले चरण के सुंदरीकरण का काम पूरा हो गया, साथ ही दूसरे चरण के लिए विकास का काम लगातार चल रहा है. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने स्टेशन परिसर के बाहर गाड़ी पार्किंग और दूसरे प्रवेश द्वार का उद्घाटन किया. इस मौके पर रेलवे के कई अधिकारी भी मौजूद रहे.
रांची रेलवे स्टेशन का सुंदरीकरण होने से काफी बदलाव हुआ है, साथ ही यात्रियों की सुविधाओं में भी इजाफा हुआ है. दूसरे चरण के सौंद्रयीकरण के लिए काम तेजी से चल रहा है. इसमें फुट ओवर ब्रिज का विस्तार होगा और प्लेटफॉर्म नंबर 1 में फॉल्स सीलिंग लगाई जाएगी. दूसरे चरण का काम पूरा होने के बाद यात्रियों की सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी नहीं रहेगी. पहले चरण के सुंदरीकरण के लिए रेलवे ने लगभग 6 करोड़ रुपये खर्च किए हैं.
सौंदर्यीकरण के लिए बजट राशि में बढ़ोतरी
स्टेशन को विकसित करने के लिए बजट की राशि 10 करोड़ से बढ़ाकर 13 करोड़ कर दी गयी है. पहले चरण में गाड़ी पार्किंग प्रवेश द्वार के अलावा स्टेशन के बाहर सड़कों का भी चौड़ीकरण किया गया है.
पीएम की सोच से देश का विकास
इस अवसर पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि देश के तमाम शहर स्मार्ट सिटी की तर्ज पर डेवलप हो. इसी के तहत झारखंड की राजधानी रांची को भी सजाया और संवारा जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा सांसद महेश पोद्दार और कई गणमान्य मौजूद रहे.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)