रांची: झारखंड समेत पूरे देशभर में 196 जोड़ी नई ट्रेनें चलाए जाने को लेकर रेलवे बोर्ड की ओर से एक सूची जारी कर दी गई है. झारखंड के लिए 9 फेस्टिवल ट्रेन चलाए जाने को लेकर केंद्रीय सहमति हुई हैं. जानकारी के मुताबिक 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच यह ट्रेनें चलेंगी. रांची रेल मंडल के लिए पहली फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन रांची हावड़ा शताब्दी गुरुवार को रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. इस दौरान कोविड-19 के तहत सुरक्षात्मक तमाम कदम रेल मंडल की ओर से उठाए गए थे.
त्योहारों के मद्देनजर यात्रियों की भीड़ को कम करने के उद्देश्य से रेलवे की ओर से झारखंड समेत पूरे देशभर के लिए ट्रेनें चलाई जा रही है. इन ट्रेनों को फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का नाम दिया गया है. 20 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच ये ट्रेन चलाई जाएगी. हालांकि, रांची के लिए हावड़ा से हटिया तक 15 अक्टूबर से ही रोजाना हावड़ा हटिया ट्रेन चलाई जा रही है. कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद पहली बार यह ट्रेन रांची रेलवे स्टेशन पहुंची. इस ट्रेन में यात्रियों की भीड़ नहीं थी. काफी कम संख्या में यात्री आए और गए भी. रांची रेल मंडल की ओर से रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर कोविड-19 के मद्देनजर विशेष सतर्कता बरती गई. रेल मंडल की ओर से भी कहा गया है कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुए तमाम तरह की व्यवस्था मुकम्मल किया जाए और इसी के तहत यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इसे लेकर सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें:- झारखंड में नहीं खुले मल्टीप्लेक्स, अभी और करना होगा इंतजार
दुर्गा पूजा समेत विभिन्न पर्वों के मद्देनजर फिलहाल यात्रियों की आवाजाही रेलवे स्टेशनों में बढ़ेगी. इसे लेकर आरपीएफ और रेल प्रशासन की ओर से विशेष सतर्कता बरती जा रही है.