रांची: 18+ वालों को वैक्सीनेशन के लिए मंगलवार को वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंची. 12 मई से सभी जिलों में वैक्सीन भेजी जाएगी. 14 मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जाएगा. पहली खेप में एक लाख कोविशील्ड और एक लाख 34 हजार 400 कोवैक्सीन झारखंड को दी गई है. झारखंड में 1.57 करोड़ की आबादी 18 से 44 के बीच की है.
कोविशील्ड 300 और कोवैक्सीन 400 रुपए प्रति डोज खरीद रही सरकार
झारखंड सरकार ने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए 50 लाख डोज का ऑर्डर दिया है. कोविशील्ड के 25 लाख और कोवैक्सीन के 25 लाख डोज ऑर्डर दिए गए हैं. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों के लिए निःशुल्क वैक्सीनेशन की घोषणा की है और इसके लिए सरकार अपने स्तर पर वैक्सीन खरीद रही है. राज्य सरकार कोविशील्ड 300 रुपये प्रति डोज और कोवैक्सीन 400 रुपए प्रति डोज खरीद रही है.
यह भी पढ़ें: झारखंड के साथ इन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में कम हो रहे कोरोना के मामले, ठीक होने वालों की बढ़ी संख्या
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पहले 6 जिलों में टीकाकरण शुरू होना था लेकिन फिर सरकार ने सभी 24 जिलों में टीकाकरण शुरू करने का निर्णय लिया. सभी जिलों में कोरोना संक्रमण की स्थिति के हिसाब से 5 से 10 हजार वैक्सीन भेजे जाएंगे. रांची, बोकारो, देवघर, धनबाद जैसे जिलों में 10-10 हजार वैक्सीन अलॉट किया गया है. चतरा, दुमका, सिमडेगा, सरायकेला जैसे जिलों में 5-5 हजार वैक्सीन अलॉट किया जाएगा.
45+ वालों के लिए सभी जिलों में भेजा गया कोविशील्ड वैक्सीन
झारखंड में 45 वर्ष से ऊपर वाले लोगों के लिए पहले से वैक्सीनेशन चल रहा है. केंद्र सरकार से मिले एक लाख कोविशील्ड वैक्सीन को मंगलवार को 23 जिलों में भेजा गया. लोहरदगा में बुधवार को वैक्सीन भेजा जाएगा.