ETV Bharat / state

रांची के मेसरा स्टेशन पर पहली बार रेलवे रैक से आई 118 कारें, ऑटोमोबाइल सेक्टर में होगा विकास - Dhanbad Railway Division

रांची के मेसरा रेलवे स्टेशन पर पहली बार 25 एनएमजी वैगंस में 118 गाड़ियों का जत्था आया. इस दौरान हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक भी निरीक्षण में पहुंचे थे.

First batch of t 25 NMG vehicles arrived  at ranchi Mesra station
25 एनएमजी वेंगेस में 118 गाड़ियों का आया पहला जत्था
author img

By

Published : Feb 19, 2021, 7:14 AM IST

रांची: मेसरा रेलवे स्टेशन के लिए गुरुवार का दिन खास रहा. पहली बार इस स्टेशन पर लॉजिस्टिक से सामान उतारे गए. जिसमें विभिन्न कंपनियों के कार थे. इस मौके पर हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम भी मौजूद थे.

देंखें पूरी खबर


ये भी पढ़ें- 1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट

रेल मंडल के राजस्व में होगी वृद्धि

मेसरा स्टेशन में 25 एनएमजी वैगंस में 118 गाड़ियों का जत्था आया. मेसरा स्टेशन धनबाद रेल मंडल के लिए एक नया ट्रैफिक बन गया है. जो रांची क्षेत्र में पड़ रहा है और इस व्यवस्था से रांची में कार्यरत ऑटोमोबाइल कंपनियों और विभिन्न उद्योग के लिए फायदा होगा. गाड़ी मंगाने के साथ-साथ लॉजिस्टिक से जुड़े सामान अब सीधे धनबाद रेलवे मंडल के धनबाद होते हुए मेसरा तक पहुंचेगी. धनबाद रेल मंडल को बड़े राजस्व की प्राप्ति होगी. इसी कड़ी में चेन्नई के मलकपयम से 15 फरवरी को रवाना हुई ट्रेन 60 घंटों के अंदर मेसरा रांची पहुंची. इसे मंगाने वाले एलपीजी लॉजिस्टिक ने कहा कि अभी उनका लक्ष्य महीने में तीन से चार रैक लाना है. अन्य लॉजिस्टिक कंपनियां भी यहां माल उतारने पर विचार कर रही हैं. मेसरा स्टेशन पर हाजीपुर के महाप्रबंधक भी निरीक्षण में पहुंचे थे और उनकी उपस्थिति में ही धनबाद मंडल का पहला कार रैक खाली होना शुरू हुआ. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया. उनको हर तरीके से सुविधा मुहैया कराने की बात भी कही. ताकि क्षेत्र के विकास में रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके.


स्टेशन हो रहा गुलजार
उन्होंने रेलवे अधिकारियों को एक बेहतर शेड बनाने के लिए दिशा निर्देश भी दिये हैं. मेसरा रेलवे स्टेशन अब धीरे-धीरे गुलजार हो रहा है. जैसे ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य होगा. इस रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ियों के अलावे पैसेंजर ट्रेन भी दौड़ने लगेगी.

रांची: मेसरा रेलवे स्टेशन के लिए गुरुवार का दिन खास रहा. पहली बार इस स्टेशन पर लॉजिस्टिक से सामान उतारे गए. जिसमें विभिन्न कंपनियों के कार थे. इस मौके पर हाजीपुर रेलवे जोन के जीएम भी मौजूद थे.

देंखें पूरी खबर


ये भी पढ़ें- 1 मार्च से स्कूल-कॉलेज, सिनेमा हॉल, पार्क खुल जाएंगे, शर्तों के साथ दी गई छूट

रेल मंडल के राजस्व में होगी वृद्धि

मेसरा स्टेशन में 25 एनएमजी वैगंस में 118 गाड़ियों का जत्था आया. मेसरा स्टेशन धनबाद रेल मंडल के लिए एक नया ट्रैफिक बन गया है. जो रांची क्षेत्र में पड़ रहा है और इस व्यवस्था से रांची में कार्यरत ऑटोमोबाइल कंपनियों और विभिन्न उद्योग के लिए फायदा होगा. गाड़ी मंगाने के साथ-साथ लॉजिस्टिक से जुड़े सामान अब सीधे धनबाद रेलवे मंडल के धनबाद होते हुए मेसरा तक पहुंचेगी. धनबाद रेल मंडल को बड़े राजस्व की प्राप्ति होगी. इसी कड़ी में चेन्नई के मलकपयम से 15 फरवरी को रवाना हुई ट्रेन 60 घंटों के अंदर मेसरा रांची पहुंची. इसे मंगाने वाले एलपीजी लॉजिस्टिक ने कहा कि अभी उनका लक्ष्य महीने में तीन से चार रैक लाना है. अन्य लॉजिस्टिक कंपनियां भी यहां माल उतारने पर विचार कर रही हैं. मेसरा स्टेशन पर हाजीपुर के महाप्रबंधक भी निरीक्षण में पहुंचे थे और उनकी उपस्थिति में ही धनबाद मंडल का पहला कार रैक खाली होना शुरू हुआ. उन्होंने कंपनी के अधिकारियों से विचार-विमर्श भी किया. उनको हर तरीके से सुविधा मुहैया कराने की बात भी कही. ताकि क्षेत्र के विकास में रेलवे महत्वपूर्ण भूमिका निभा सके.


स्टेशन हो रहा गुलजार
उन्होंने रेलवे अधिकारियों को एक बेहतर शेड बनाने के लिए दिशा निर्देश भी दिये हैं. मेसरा रेलवे स्टेशन अब धीरे-धीरे गुलजार हो रहा है. जैसे ही ट्रेनों का परिचालन सामान्य होगा. इस रेलवे ट्रैक पर माल गाड़ियों के अलावे पैसेंजर ट्रेन भी दौड़ने लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.