ETV Bharat / state

Firing in Ranchi: जमीन विवाद को लेकर फायरिंग, दो युवक को लगी गोली - गोलीबारी की घटना

रांची में जमीन विवाद को लेकर फायरिंग हुई है. नामकुम थाना क्षेत्र में हुई इस गोलीबारी की घटना में दो युवकों को गोली लगी है. जिनका इलाज रिम्स में चल रहा है.

Firing over land dispute in Ranchi
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 12:31 PM IST

Updated : Mar 17, 2023, 2:45 PM IST

देखें वीडियो

रांचीः राजधानी की फिजा में एक बार फिर से बारूद की गंध घुल गयी. शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर नामकुम थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गयीं. जमीन पर कब्जा करने को लेकर एक गुट ने अंधाधुंध फायरिंग की है. पूरे मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है. बता दें कि गोलीकांड में जख्मी लोगों को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: युवकों ने आपसी बहस में की फायरिंग, गोलीबारी में कोयला व्यवसायी जख्मी

सुरेश्वर शिव मंदिर के पास फायरिंगः राजधानी के नामकुम स्थित सुरेश्वर शिव मंदिर के पास जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में दो मौके पर मौजूद दो युवकों को गोली लगी है. घायलों में आशीष सिंह और राहुल राम शामिल हैं, दोनों को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. मौके पर हेड क्वार्टर एएसपी मोमुल राजपुरोहित और नामकुम थाना प्रभारी कैंप कर रहे हैं.

बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की कोशिशः जानकारी के अनुसार सुरेश्वर शिव मंदिर के पास एक बेशकीमती जमीन है. उस जमीन पर कुछ माफिया कब्जा करना चाह रहे हैं जबकि हर बार स्थानीय लोगों के विरोध के वजह से उनके मंसूबों पर पानी फिरता जा रहा था. शुक्रवार को अचानक दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में हथियारबंद बंद लोग जमीन पर पहुंचे और कब्जा करने की कोशिश करने लगे. जैसे ही जमीन मालिक को मामले की जानकारी मिली वो स्थानीय लोगों के साथ हथियारबंद लोगों के विरोध में सामने आ गए.

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर तूतू-मैंमैं हुई, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के बीच कुछ लोगों के द्वारा भीड़ की तरफ फायरिंग कर दी गई, इस फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गई. फायरिंग की घटना होते ही मौके पर भगदड़ मच गई लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. वहीं गोली चलाने वाले भी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. लेकिन गोलीबारी के विरोध में एक पक्ष के द्वारा पथराव भी किया गया. इधर गोली लगने की वजह से आशीष सिंह और राहुल राम जमीन पर ही गिर पड़े थे, दोनों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार आशीष सिंह और राहुल राम को जांघ में गोलियां लगी है और दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस दोनों का बयान लेने की कोशिश कर रही है.

इलाके में स्थिति तनावपूर्णः दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की वारदात के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना के द्वारा जमीन माफिया को प्रश्रय दिया जा रहा है. जमीन विवाद को लेकर पूर्व में भी थाना में सूचना दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई नतीजा गोलीबारी की वारदात हो गई. गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा भी किया. घटनास्थल पर तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिन लोगों के द्वारा फायरिंग की गई है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

जांच में जुटी पुलिसः रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई है. नामकुम थाना प्रभारी और चुटिया थाना प्रभारी दोनों को ही घटनास्थल पर भेजा गया है. मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. वहीं जमीन विवाद के पीछे की वजह को लेकर पुलिस के द्वारा क्या कार्रवाई अब तक की गई है, इस पर एक रिपोर्ट भी मांगी गई है.

देखें वीडियो

रांचीः राजधानी की फिजा में एक बार फिर से बारूद की गंध घुल गयी. शुक्रवार को जमीन विवाद को लेकर नामकुम थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गयीं. जमीन पर कब्जा करने को लेकर एक गुट ने अंधाधुंध फायरिंग की है. पूरे मामले को लेकर पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है. बता दें कि गोलीकांड में जख्मी लोगों को इलाज के लिए रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

इसे भी पढ़ें- Crime News Bokaro: युवकों ने आपसी बहस में की फायरिंग, गोलीबारी में कोयला व्यवसायी जख्मी

सुरेश्वर शिव मंदिर के पास फायरिंगः राजधानी के नामकुम स्थित सुरेश्वर शिव मंदिर के पास जमीन विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई है. इस फायरिंग में दो मौके पर मौजूद दो युवकों को गोली लगी है. घायलों में आशीष सिंह और राहुल राम शामिल हैं, दोनों को इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. दिनदहाड़े हुई गोलीबारी की घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा भी किया. मौके पर हेड क्वार्टर एएसपी मोमुल राजपुरोहित और नामकुम थाना प्रभारी कैंप कर रहे हैं.

बेशकीमती जमीन पर कब्जा करने की कोशिशः जानकारी के अनुसार सुरेश्वर शिव मंदिर के पास एक बेशकीमती जमीन है. उस जमीन पर कुछ माफिया कब्जा करना चाह रहे हैं जबकि हर बार स्थानीय लोगों के विरोध के वजह से उनके मंसूबों पर पानी फिरता जा रहा था. शुक्रवार को अचानक दो दर्जन से ज्यादा की संख्या में हथियारबंद बंद लोग जमीन पर पहुंचे और कब्जा करने की कोशिश करने लगे. जैसे ही जमीन मालिक को मामले की जानकारी मिली वो स्थानीय लोगों के साथ हथियारबंद लोगों के विरोध में सामने आ गए.

इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर तूतू-मैंमैं हुई, इसके बाद मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के बीच कुछ लोगों के द्वारा भीड़ की तरफ फायरिंग कर दी गई, इस फायरिंग में दो युवकों को गोली लग गई. फायरिंग की घटना होते ही मौके पर भगदड़ मच गई लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे. वहीं गोली चलाने वाले भी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए. लेकिन गोलीबारी के विरोध में एक पक्ष के द्वारा पथराव भी किया गया. इधर गोली लगने की वजह से आशीष सिंह और राहुल राम जमीन पर ही गिर पड़े थे, दोनों को आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. मिली जानकारी के अनुसार आशीष सिंह और राहुल राम को जांघ में गोलियां लगी है और दोनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. पुलिस दोनों का बयान लेने की कोशिश कर रही है.

इलाके में स्थिति तनावपूर्णः दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की वारदात के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना के द्वारा जमीन माफिया को प्रश्रय दिया जा रहा है. जमीन विवाद को लेकर पूर्व में भी थाना में सूचना दी गई है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई नतीजा गोलीबारी की वारदात हो गई. गोलीबारी के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर जमकर हंगामा भी किया. घटनास्थल पर तनाव की स्थिति को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जिन लोगों के द्वारा फायरिंग की गई है, उन्हें चिन्हित किया जा रहा है ताकि जल्द से जल्द उन्हें गिरफ्तार किया जाए.

जांच में जुटी पुलिसः रांची ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र में एक जमीन विवाद को लेकर फायरिंग की सूचना प्राप्त हुई है. नामकुम थाना प्रभारी और चुटिया थाना प्रभारी दोनों को ही घटनास्थल पर भेजा गया है. मामले में आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी का आदेश दिया गया है. वहीं जमीन विवाद के पीछे की वजह को लेकर पुलिस के द्वारा क्या कार्रवाई अब तक की गई है, इस पर एक रिपोर्ट भी मांगी गई है.

Last Updated : Mar 17, 2023, 2:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.