रांचीः राजधानी में जमीन को लेकर आपराधिक वारदातें लगातार जारी है. ताजा मामला जिले के पिठोरिया थाना क्षेत्र के चंदवे का है. जहां देर रात बाइक सवार दो अपराधियों ने जमीन कारोबारी ओम प्रकाश साहू के गले में गोली मार दी. गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल ओम प्रकाश को आनन-फानन में अस्पताल लाया गया. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
क्या है पूरा मामला
जमीन कारोबारी ओम प्रकाश साहू अपने घर से कुछ ही दूरी पर सड़क के किनारे खड़े होकर एक मित्र से कुछ बातचीत कर रहे थे. इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधी मौके पर पहुंचे और ओमप्रकाश पर गोली चला दी. गोली ओमप्रकाश के गले में लगी और इसकी वजह से उनकी स्थिति गंभीर है. गोली लगने के बाद घायल ओमप्रकाश को उसके दोस्त कमरुल ने ही रांची के मेदांता अस्पताल पहुंचाया, जहां डॅाक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढें- नक्सली हमले के आरोप में JMM नेता गिरफ्तार, एक लाख रुपए का था इनाम, लड़ चुका है चुनाव
जांच में जुटी पुलिस
मामले की जानकारी मिलने के बाद देर रात पिठोरिया थाना प्रभारी विनोद राम भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल की. इस मामले में रांची के ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि ओमप्रकाश को गोली मारने के पीछे जमीन विवाद का मामला सामने आ रहा है. फिलहाल यह जांच की जा रही है कि ओमप्रकाश कहां-कहां जमीन का कारोबार कर रहा था और किन-किन लोगों से उसका विवाद चल रहा था.