रांचीः राजधानी के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र के नदी नीचे पानी टंकी के समीप गोलीबारी की घटना सामने आई है. यहां अपराधियों ने पांच सौ रुपए रंगदारी नहीं देने पर इमरान नामक युवक को दिनदहाड़े गोली मारकर घायल कर दिया. इस वारदात को इमरान के दोस्त ने ही अंजाम दिया है. इमरान को पेट में गोली लगी है. आनन-फानन में घायल इमरान को रिम्स में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है.
इसे भी पढ़ें- Palamu Crime News: दुकान में सो रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, आक्रोशित कारोबारियों ने कराया बाजार बंद
रांची में फायरिंग की ये घटना सोमवार दोपहर की है. इस मामले को गंभीरते से लेते हुए पुलिस ने अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मो कुर्बान है और वह हिंदपीढ़ी नेजाम नगर का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने घटना में इस्तेमाल किया गया पिस्टल भी बरामद कर लिया है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
गोली मारने के बाद आरोपी खुद ले गया अस्पतालः जानकारी के अनुसार इमरान और आरोपी कुर्बान दोनों के बीच दोस्ती है. सोमवार दोपहर इमरान घर से निकलकर नदी नीचे गया, वहां पर पहले से मौजूद आरोपी कुर्बान ने उसे रोका और पांच सौ रुपए की डिमांड की. इस बात को लेकर दोनों के बीच बकझक हुई. इमरान ने उससे कहा कि उसके पास पैसा नहीं है, इसलिए वह रंगदारी नहीं देगा. यह सुनने के बाद आरोपी ने उस पर पिस्टल तान दी, इमरान ने विरोध किया तो आरोपी ने गोली चला दी.
गोली लगने से घायल इमरान जमीन पर गिर गया. आसपास में मौजूद लोग गोली की आवाज सुनकर जमा हो गए. इसके बाद आरोपी कुर्बान उसे उठाया और इलाज के लिए स्थानीय लोगों के सहयोग से रिम्स ले गया. मामले की जानकारी मिलने के बाद हिंदपीढ़ी पुलिस रिम्स पहुंची. कुर्बान को पूछताछ करने के बाद पुलिस ने उसे रिम्स से ही गिरफ्तार कर लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने नदी नीचे से पिस्टल भी बरामद किया. लोगों के द्वारा बताया जा रहा है कि दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं लेकिन रंगदारी को लेकर फायरिंग की घटना से लोगों में खौफ है.