रांचीः जिला के एदलहातु में बिट्टू खान नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू खान एदलहातु के टोंटे चौक के पास स्थित सरना स्थल के पास खड़ा था. इसी दौरान बाइक सवार दो अपराधियों ने उस पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी.
इसे भी पढ़ें- रांची में फायरिंग, आरोपी फरार
गोलीबारी की घटना में बिट्टू खान को 4 से ज्यादा गोलियां लगी हैं. इसके बाद अन्य लोगों ने उसे आनन-फानन में अस्पताल भेजा लेकिन वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. गोलीबारी की घटना की जानकारी पाकर बरियातू पुलिस मौके पर पहुंच मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है. शहर से बाहर जाने वाले रास्तों को सील कर पुलिस चेकिंग अभियान चला रही है. मिली जानकारी के अनुसार बिट्टू खान हाल में ही जेल से बाहर आया था. आशंका है कि गैंगवार को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है.
छह महीने पहले ही जेल से निकला था बिट्टूः बिट्टू खान पर कुख्यात गैंगस्टर कालू लामा की रेकी कर हत्या कराने का आरोप लगा था. उस दौरान बिट्टू खान को गिरफ्तार कर लिया गया था. छह महीना पहले ही वह जेल से बाहर आया था. बिट्टू खान कालू लामा गिरोह के निशाने पर था. मंगलवार को जैसे ही कालू लामा गिरोह के गुर्गों को मौका मिला उन्होंने बिट्टू खान के घर से कुछ ही दूरी पर उसे गोलियो से भून डाला.
मोराबादी मैदान में हुई थी कालू लामा की हत्याः बता दें कि दो साल पहले रांची के मोराबादी मैदान में कालू लामा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. लव कुश शर्मा गिरोह के द्वारा कालू लामा की हत्या करवाई गई थी. बिट्टू खान पर आरोप था कि उसी ने रेकी कर अपराधियों को यह बताया था कि कालू लामा मोराबादी स्थित शिबू सोरेन के आवास के पास बैठा हुआ है, जिसके बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
इसे भी पढ़ें- शिबू सोरेन आवास के पास गैंगवार, मारा गया कुख्यात अपराधी कालू लामा, दो जख्मी