रांची: बुधवार की देर शाम झारखंड विधानसभा में लगी आग के बाद भवन में आखिर क्या क्या नुकसान, क्या क्या जला, आखिर कैसा होगा अंदर का नजारा, यह जानने के लिए हर लोग बेचैन थे. ईटीवी भारत के संवाददाता ने अगलगी की भयावह दृश्य का जायजा लिया, कि किस कदर झारखंड विधानसभा के पश्चिमी इलाके में स्थित भवन को नुकसान हुआ है.
झारखंड विधानसभा के भवन में जहां बुधवार की शाम भीषण आग लगी थी. आग लगने की वजह से हर तरफ अफरा-तफरी मच गई थी, लेकिन अंदर का नजारा काफी भयावह है. हर तरफ केवल राख ही राख नजर आ रहा है. 500 से अधिक मजदूर आग से हुए नुकसान का मलबा हटाने में जुटे हुए हैं. कुर्सी, टेबल, फर्नीचर किचन और कमरों के दरवाजे तक जलकर स्वाहा हो गए है. बहुत ही भव्य तरीके से पश्चिमी विधानसभा के भवन की सजावट की गई थी, लेकिन भीषण आग की वजह से सब कुछ जलकर राख हो गया है.
इसे भी पढे़ं: विधानसभा में आगलगी मामला, जांच के लिए विशेष टीम गठित, केमिकल जांच के लिए एकत्र किए गए नमूने
आग से 700 फर्नीचर जलकर खाक
अगलगी में लगभग 700 फर्नीचर जलकर खाक हो गया है. इसके अलावा भवन में जोक फॉल्स सीलिंग बनाया गया था जो बेहद ही सुंदर था, वह भी पूरी तरह जलकर बर्बाद हो गया है. पश्चिम इलाके में स्थित 8 कमरों के दरवाजे भी जलकर राख हो गए है. उसके अंदर कई सजावट भी किए गए थे वह भी पूरी तरह से राख हो चुका है.
झारखंड में लोकतंत्र का महासमर जारी है. 23 दिसंबर को विधानसभा चुनाव का परिणाम आएगा, जिसके बाद जो राजनीतिक पार्टी बहुमत लाएगी वह इसी विधानसभा में शपथ ग्रहण करेगी. विधानसभा भवन के निर्माण में लगी रामकृपाल कंस्ट्रक्शन कंपनी का दावा है, कि आग से जो भी नुकसान हुआ है उसे 15 दिनों के भीतर दोबारा ठीक कर लिया जाएगा.