रांचीः रांची से नई दिल्ली जाने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन के पहिये में घर्षण से शनिवार को अचानक आग लग गई . मामले की जानकारी पर अफरा-तफरी मच गई. हालांकि मौके पर मौजूद इंजीनियरिंग की टीम ने आग पर काबू पाकर ट्रेन को रवाना कर दिया.
ये भी पढ़ें-कृषि कानून के विरोध में विपक्षी पाटियों ने एनएच 31 को किया जाम, कहा- काला कानून लेकर आई है मोदी सरकार
रांची रेल मंडल की ओर से मिली जानकारी के अनुसार गंगा घाट रेलवे स्टेशन पर राजधानी एक्सप्रेस के व्हील में घर्षण से अचानक आग लग गई. हालांकि आग अधिक गंभीर नहीं थी, लेकिन कुछ देर तक यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मची रही. मौके पर मौजूद इंजीनियरिंग विभाग की टीम और फायर सेफ्टी के कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया. बाद में ट्रेन को गंतव्य की ओर रवाना कर दिया गया. रांची रेल मंडल के परिचालन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक इससे 5 से 7 मिनट तक गंगा घाट स्टेशन पर ट्रेन रूकी रही.