रांचीः राजधानी रांची के लालपुर थाना परिसर में आग लग गई (Fire in lalpur thana ranchi). यह आग थाना द्वारा जब्त किए गए वाहनों में लगी थी. गाड़ी में लगी आग काफी तेजी के साथ थाना परिसर में फैल गयी. इससे पूरे परिसर में थाना के कर्मियों के बीच अफरातफरी मच गयी. आग पर काबू पाने के लिए अग्निशमन विभाग के दस्ते को बुलाया गया. दमकल की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस अगलगी में जब्त किए गए 40 से ज्यादा दोपहिये वाहन जलकर राख हो गए.
इसे भी पढ़ें- VIDEO: जमशेदपुर में चलती कार में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग
राजधानी रांची के लालपुर थाना परिसर में रखे गए जब्त वाहनों में गुरुवार की शाम आग लग गयी. आग की लपटें इतनी तेज थी कि परिसर में रखे छोटे बड़े दर्जनों वाहनें जलकर रखा हो गयीं. थाना परिसर में अचानक लगी इस आग से इलाके में अफरातफरी मच गयी. मामले की जानकारी मिलने के बाद अग्निशमन की टीम मौके पर पहुंची. आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शाम करीब सात बजे के आसपास आग पर काबू पा लिया गया. बताया जा रहा है कि अगलगी की इस घटना में जब्त कर रखे गए छोटे बड़े 40 से अधिक वाहन पूरी तरह से जल गयीं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लालपुर थाना परिसर में बड़ी संख्या में जब्त की गई बाइक रखी हुई थी. गुरुवार शाम छह बजे अचानक एक बाइक धू-धूकर जलने लगी. आग की लपटें एक से दूसरी गाड़ी में पकड़ती गयी और धीरे धीरे आसपास की कई गाड़ियों में आग पूरी तरह फैल गयी. हालांकि उस वक्त थाना में प्रभारी समेत तीन लोग ही मौजूद थे. कुछ ही देर में आग की लपटें परिसर में रखे सभी बाइक और दो कारों में पकड़ लिया. आग की लपटों को देखकर आसपास में मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास करने लगे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने करीब दस-बारह छोटी गाड़ियों को खींचकर निकाला. हालांकि इस दौरान पुलिस की टीम मूक दर्शक बनी हुई थी. शाम साढ़े छह बजे दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और आधे घंटे के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया.