रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव अब अपने अंतिम दौर में है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन तक राजनीतिक बयानबाजी चरम पर रही. कांग्रेस प्रवक्ता कुमार राजा सोशल मीडिया पर देवी-देवताओं के आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर फंसते दिख रहे हैं. इसको लेकर कांग्रेस प्रवक्ता के खिलाफ गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
चुनाव के दौरान नेताओं और उनके कार्यकर्ताओं की ओर से सोशल मीडिया पर भी घमासान देखने को मिला. झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता कुमार राजा ने देवी-देवताओं से जुड़ी सोशल मीडिया पर एक आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में फंसते नजर आ रहे हैं. भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रांची के अरगोड़ा थाना में कुमार राजा के खिलाफ विवादित पोस्ट करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.
क्या है पूरा मामला
भारतीय जनता युवा मोर्चा रांची महानगर के अध्यक्ष सूर्य प्रभात ने अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत में कहा है कि झारखंड कांग्रेस के प्रवक्ता कुमार राजा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपमानजनक पोस्ट किया है. इस पोस्ट की वजह से झारखंड राज्य के हिंदू समेत पूरे देश के हिंदू आहत हैं. हिंदूओं के धार्मिक भावना से कुमार राजा ने जिस तरह खिलवाड़ किया गया है यह सिर्फ निंदनीय ही नहीं, बल्कि यह कानूनी जुर्म भी है. कुमार राजा के ट्विट से धार्मिक उन्माद और सामाजिक समरसता बिगड़ रही है. किसी भी व्यक्ति को किसी भी धर्म के बारे में अपमानजनक शब्द कहने का अधिकार नहीं है. कुमार राजा की ओर से किया गया ट्विट का प्रति भी आवेदन में संलग्न किया गया है.
मामले में कार्रवाई की मांग
थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने के बाद बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि वे किसी भी कीमत पर देवी-देवताओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे. इसी वजह से उन्होंने थाने में कुमार राजा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाई है. अब कानून को इस मामले में निर्णय लेना है, अगर कुमार राजा पर कार्रवाई नहीं होती है तो वे सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेंगे.
इसे भी पढ़ें- CAA की आग झारखंड तक पहुंची, समर्थन और विरोध में निकल रहे छात्र संगठन
वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए हटिया एएसपी विनीत कुमार खुद अरगोड़ा थाने पहुंचे और मामले की जानकारी ली. इस दौरान एएसपी विनीत कुमार ने बताया कि इस मामले की जानकारी उन्होंने अपने वरीय अधिकारियों को दे दी है. वहां से जो भी दिशा निर्देश मिलेगा उसी के अनुसार इस मामले पर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.