ETV Bharat / state

पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई सहित 65 पर एफआईआर, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप - former mp prabhunath singh

बिहार में महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह के खिलाफ रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. मामला लॉकडाउन के उल्लंघन से जुड़ा है.

fir on 65 including brother of former mp prabhunath singh in ranchi
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई सहित 65 पर एफआईआर, कोविड गाइडलाइन के उल्लंघन का आरोप
author img

By

Published : May 17, 2021, 7:23 AM IST

रांची: पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह के खिलाफ रविवार को रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. दीनानाथ सिंह बिहार के छपरा जिले के मशरख से अपने बेटे अभिषेक सिंह की बारात में सैकड़ों लोगों को लेकर रांची आए थे, जो कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन है.

fir on 65 including brother of former mp prabhunath singh in ranchi
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई सहित 65 पर एफआईआर

इसे भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद के चाचा के घर लाखों की चोरी, ताला तोड़कर वारदात को दिया अंजाम

बड़गाई सीओ के बयान पर मामला दर्ज
मामला संज्ञान में आने के बाद बड़गाई सीओ के बयान पर पूर्व सांसद के भाई दीनानाथ सिंह के साथ दुल्हन के पिता प्रमोद कुमार सिंह, बैंक्वेट हॉल के मालिक विनोद गोप समेत 60-65 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि जिस दिन शादी थी, उस समय झारखंड में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान 15 मई की शाम तक शादी-समारोह में अधिकतम 50 लोगों के ही शामिल होने की छूट थी. मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी था. आरोप है कि इसके बाद भी शादी समारोह में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं.

14 मई को हुई शादी
दीनानाथ सिंह की बेटी की शादी रांची के मोरहाबादी स्थित एक बैंक्वेट हॉल में 14 मई को हुई थी. इस दौरान पूर्व सांसद भी शादी में शरीक हुए थे. आरोप है कि सांसद का पूरा परिवार लगभग 300 वाहनों के काफिले के साथ बिहार से रांची पहुंचा था. इसमें बड़ी संख्या में बिहार पुलिस के कर्मचारी भी शामिल थे. इस दौरान कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर पूर्व सांसद ने रसूख का इस्तेमाल करते हुए किसी ने भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया. जब तस्वीरें मीडिया में सामने आईं, तब जाकर प्रशासन की नींद खुली और मामले में एफआईआर दर्ज हुई.

रांची: पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई दीनानाथ सिंह के खिलाफ रविवार को रांची के बरियातू थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है. दीनानाथ सिंह बिहार के छपरा जिले के मशरख से अपने बेटे अभिषेक सिंह की बारात में सैकड़ों लोगों को लेकर रांची आए थे, जो कि कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन है.

fir on 65 including brother of former mp prabhunath singh in ranchi
पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के भाई सहित 65 पर एफआईआर

इसे भी पढ़ें- विधायक अंबा प्रसाद के चाचा के घर लाखों की चोरी, ताला तोड़कर वारदात को दिया अंजाम

बड़गाई सीओ के बयान पर मामला दर्ज
मामला संज्ञान में आने के बाद बड़गाई सीओ के बयान पर पूर्व सांसद के भाई दीनानाथ सिंह के साथ दुल्हन के पिता प्रमोद कुमार सिंह, बैंक्वेट हॉल के मालिक विनोद गोप समेत 60-65 अज्ञात व्यक्तियों को आरोपी बनाया गया है. बता दें कि जिस दिन शादी थी, उस समय झारखंड में लागू स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के दौरान 15 मई की शाम तक शादी-समारोह में अधिकतम 50 लोगों के ही शामिल होने की छूट थी. मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करना जरूरी था. आरोप है कि इसके बाद भी शादी समारोह में गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गईं.

14 मई को हुई शादी
दीनानाथ सिंह की बेटी की शादी रांची के मोरहाबादी स्थित एक बैंक्वेट हॉल में 14 मई को हुई थी. इस दौरान पूर्व सांसद भी शादी में शरीक हुए थे. आरोप है कि सांसद का पूरा परिवार लगभग 300 वाहनों के काफिले के साथ बिहार से रांची पहुंचा था. इसमें बड़ी संख्या में बिहार पुलिस के कर्मचारी भी शामिल थे. इस दौरान कोविड-19 के नियमों को ताक पर रखकर पूर्व सांसद ने रसूख का इस्तेमाल करते हुए किसी ने भी गाइडलाइन का पालन नहीं किया. जब तस्वीरें मीडिया में सामने आईं, तब जाकर प्रशासन की नींद खुली और मामले में एफआईआर दर्ज हुई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.