ETV Bharat / state

वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज, PM के खिलाफ की आपत्तिजनक टिप्पणी - झारखंड न्यूज

वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया है. साथ ही उनपर धार्मिक और जातीय टिप्पणी कर माहौल खराब करने का आरोप है.

वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा
author img

By

Published : Mar 2, 2019, 8:10 AM IST

रांची: वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया है. वामन मेश्राम पर यू ट्यूब चैनल के जरिये धार्मिक और जातीय टिप्पणी कर समाज का माहौल खराब करने का भी आरोप है.

fir-for-treason-on-national-president-of-the-left
वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा


वामन मेश्राम ने एक भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, साथ ही कई देश विरोधी बातें भी मंच से लोगों के बीच कहा था. साइबर थाना जमशेदपुर के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने उनके उपर एफआईआर दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला

  • 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो जाने के बाद वामन मेश्राम ने 21 फरवरी को यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने पुलवामा के आतंकी हमले का आरोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताया था.
  • आतंकी घटना में शहीद सभी जवानों को एसटी, एससी और ओबीसी जाति का बताया.
  • फोटोशॉप के जरिए प्रधानमंत्री की तस्वीर से साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक पर पोस्ट करने का मामला दर्ज
  • वामन मेश्राम पर भारतीय सेना और राष्ट्र के विभिन्न जातियों के बीच जातीय विद्वेष भड़काने के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है.

कौन-कौन से धारा लगाया गया है
इंस्पेक्टर दीपक कुमार के बयान पर वामन मेश्राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए, 153ए, 153बी, 295ए और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

undefined


जमशेदपुर के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद शहर में तनाव का माहौल हो गया था, पुलिस की सतर्कता से पूरे मामले का तबाया गया है. फिलहाल साइबर पुलिस एफआईआर दर्ज कर सभी मामलों की जांच कर रही है

रांची: वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दायर किया गया है. वामन मेश्राम पर यू ट्यूब चैनल के जरिये धार्मिक और जातीय टिप्पणी कर समाज का माहौल खराब करने का भी आरोप है.

fir-for-treason-on-national-president-of-the-left
वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा


वामन मेश्राम ने एक भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, साथ ही कई देश विरोधी बातें भी मंच से लोगों के बीच कहा था. साइबर थाना जमशेदपुर के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने उनके उपर एफआईआर दर्ज कराई है.
क्या है पूरा मामला

  • 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो जाने के बाद वामन मेश्राम ने 21 फरवरी को यू-ट्यूब पर वीडियो अपलोड किया था, जिसमें उन्होंने पुलवामा के आतंकी हमले का आरोपी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बताया था.
  • आतंकी घटना में शहीद सभी जवानों को एसटी, एससी और ओबीसी जाति का बताया.
  • फोटोशॉप के जरिए प्रधानमंत्री की तस्वीर से साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक पर पोस्ट करने का मामला दर्ज
  • वामन मेश्राम पर भारतीय सेना और राष्ट्र के विभिन्न जातियों के बीच जातीय विद्वेष भड़काने के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज किया गया है.

कौन-कौन से धारा लगाया गया है
इंस्पेक्टर दीपक कुमार के बयान पर वामन मेश्राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए, 153ए, 153बी, 295ए और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

undefined


जमशेदपुर के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर फेसबुक पर पोस्ट करने के बाद शहर में तनाव का माहौल हो गया था, पुलिस की सतर्कता से पूरे मामले का तबाया गया है. फिलहाल साइबर पुलिस एफआईआर दर्ज कर सभी मामलों की जांच कर रही है

वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ देशद्रोह का केस दर्ज
भाषण में सीआरपीएफ जवानों की मौत को बताया प्रधानमंत्री का साजिश
प्रशांत कुमार 

रांची।
वामसेफ के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम के खिलाफ देशद्रोह और धार्मिक- जातीय टिप्पणी कर माहौल खराब करने का केस दर्ज किया गया है। वामन मेश्राम ने एक भाषण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की है। वहीं देशविरोधी बातें भी मंच से कहे जाने का जिक्र पुलिस के एफआईआर में है। साइबर थाना जमशेदपुर के इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करायी है। दीपक कुमार ने यू-ट्यूब साइट पर चले वामन मेश्राम के भाषण का जिक्र भी किया है।

क्या है एफआईआर में

एफआईआर में जिक्र है कि 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमले में 42 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे। 21 फरवरी को यू-ट्यूब में वर्ल्ड न्यूज के द्वारा वामन मेश्राम का वीडियो अपलोड किया गया। वीडियो में वामन मेश्राम यह कहते दिख रहे हैं कि आतंकवादियों के द्वारा इस वारदात को किए जाने की सूचना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को थी, लेकिन उन्होंने सूचना पर कोई कार्रवाई नहीं की। जवानों को जानबूझ कर सड़क मार्ग से भेजा गया, जिससे आतंकी घटना  करने में सफल हो गए। आतंकीवादी घटना में शहीद हुए सभी जवान एसटी, एससी और ओबीसी जाति के थे। मेश्राम वीडियो में कहते दिख रहे हैं कि इस घटना से प्रधानमंत्री को पाकिस्तान राग आलापने का मौका मिल गया। एफआईआर में जिक्र है कि ऐसे भाषण से भारतीय सेना और राष्ट्र के विभिन्न जातियों के बीच जातीय विद्वेष भड़काने का काम किया जा रहा है, जिससे भारत की एकता, अखंडता को खतरा उत्पन हो सकता है।

कई बार की जातीय टिप्पणी 

एफआईआर में जिक्र है कि वामन मेश्राम के द्वारा कई बार भाषणों में जाति विशेष के खिलाफ टिप्पणी की जाती है, जिससे सदभाव बिगड़ता है। दीपक कुमार के बयान पर वामन मेश्राम के खिलाफ आईपीसी की धारा 124 ए, 153ए, 153बी, 295ए व आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है।

फोटोशॉप के जरिए प्रधानमंत्री की तस्वीर से छेड़छाड़ का मामला दर्ज
जमशेदपुर के मुब्सशीर आलम ने फोटोशॉप के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ कर एक तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट कर दी थी। इस मामले में साइबर थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। एफआईआर में जिक्र है कि प्रधानमंत्री की तस्वीर एक धार्मिक अनुष्ठान से जुड़ी थी। इसे एडिट कर धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाया गया, जिससे तनाव की स्थिति भी जमशेदपुर में उत्पन हुई थी। साइबर पुलिस एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.