ETV Bharat / state

रांचीः बाल सुधार गृह में नशे की सप्लाई में दुकानदार पर केस, दिलचस्प था तरीका

रांची के बाल सुधार गृह में नशे का धंधा चोरी छुपे चलते रहता है. रविवार को एक पान दुकानदार नशे के सामान की सप्लाई कर रहा था. इस दौरान सैप के जवानों ने उसे देख लिया. हालांकि जब तक वह जवान उसे पकड़ते, वह फरार हो गया. फिलहाल, दुकानदार पर एफआईआर दर्ज करा दी गई है.

fir filed against shopkeeper supplying narcotics in child improvement home ranchi
बाल सुधार गृह
author img

By

Published : May 17, 2021, 8:08 AM IST

रांची: जिले के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में नशे का सामान पहुंचाने के आरोप में पान दुकान के संचालक के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पान दुकानदार बाल सुधार गृह की बाउंड्री के कम ऊंचा होने का फायदा उठा रहा था. आरोपी बाहर से ही गांजा, सिगरेट और खैनी सुधार गृह में फेंक दिया करता था. पैसे उसे बाल कैदियो के परिजनों की ओर से दिए जाते थे.

ये भी पढ़ें- राज्य सरकार पर भड़की मेयर आशा लकड़ा, ई-पास को बताया जनता से मजाक


दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
10 मई की देर शाम आरोपी दुकानदार रामजी ने जैसे ही गांजा और सिगरेट पहुंचाने की कोशिश की. वहां सुरक्षा में तैनात सैप के जवानों ने उसे देख लिया. हालांकि जब तक वे आरोपी को पकड़ते, वह फरार होने में कामयाब हो गया. इस मामले में बाल सुधार गृह के सुरक्षाकर्मी के बयान के पर रांची के सदर थाने में पान दुकान के संचालक रामजी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. रामजी बाल सुधार गृह के बगल में ही अपनी गुमटी चलाता है और सुधार गृह में बंद लोगों को नशे के समान की सप्लाई भी करता था.

पहले भी आए हैं कई मामले
रांची के बाल सुधार गृह में पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. कई बार लोग पकड़े भी गए लेकिन कड़ाई नहीं होने की वजह से नशे का धंधा चोरी छुपे चलते रहता है. पिछले साल बाल सुधार गृह में पुलिस ने रेड भी किया था. इस दौरान बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. जिनमें से अधिकांश नशे वाले सामान थे.

रांची: जिले के डूमरदगा स्थित बाल सुधार गृह में नशे का सामान पहुंचाने के आरोप में पान दुकान के संचालक के खिलाफ सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. पान दुकानदार बाल सुधार गृह की बाउंड्री के कम ऊंचा होने का फायदा उठा रहा था. आरोपी बाहर से ही गांजा, सिगरेट और खैनी सुधार गृह में फेंक दिया करता था. पैसे उसे बाल कैदियो के परिजनों की ओर से दिए जाते थे.

ये भी पढ़ें- राज्य सरकार पर भड़की मेयर आशा लकड़ा, ई-पास को बताया जनता से मजाक


दुकानदार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
10 मई की देर शाम आरोपी दुकानदार रामजी ने जैसे ही गांजा और सिगरेट पहुंचाने की कोशिश की. वहां सुरक्षा में तैनात सैप के जवानों ने उसे देख लिया. हालांकि जब तक वे आरोपी को पकड़ते, वह फरार होने में कामयाब हो गया. इस मामले में बाल सुधार गृह के सुरक्षाकर्मी के बयान के पर रांची के सदर थाने में पान दुकान के संचालक रामजी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. रामजी बाल सुधार गृह के बगल में ही अपनी गुमटी चलाता है और सुधार गृह में बंद लोगों को नशे के समान की सप्लाई भी करता था.

पहले भी आए हैं कई मामले
रांची के बाल सुधार गृह में पहले भी इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. कई बार लोग पकड़े भी गए लेकिन कड़ाई नहीं होने की वजह से नशे का धंधा चोरी छुपे चलते रहता है. पिछले साल बाल सुधार गृह में पुलिस ने रेड भी किया था. इस दौरान बड़े पैमाने पर आपत्तिजनक सामान बरामद हुए थे. जिनमें से अधिकांश नशे वाले सामान थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.