रांचीः रांची के पुंदाग इलाके में रहने वाले डॉक्टर तंजीम हुसैन पर उनके ही क्लीनिक में काम करने वाली एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. मामले को लेकर महिला ने डॉक्टर के खिलाफ पुनदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
ये भी पढ़ें-बिहार: 10 साल से बेटियों का रेप कर रहा था पिता, मां देती थी साथ.. चिट्ठी ने खोला राज
क्या है पूरा मामलाः पुंदाग के आईएसएम चौक के समीप रहने वाले डॉ. तंजीम हुसैन पर उनकी ही क्लीनिक में काम करने वाली एक युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. युवती का आरोप है कि वह तीन साल से डॉ. तंजीम के आईएसएम चौक स्थित क्लीनिक में काम करती है. काम करने के दौरान डॉक्टर उसके साथ अश्लील हरकत करते थे, मना करने पर वह उसे नौकरी से निकालने की धमकी देने लगे. युवती का आरोप है कि उसकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. इस वजह से वह कुछ नहीं बोली और डॉक्टर के छेड़छाड़ को बर्दाश्त करती रही. लेकिन एक दिन जब वह क्लीनिक में अकेले थी, बाकी स्टाफ घर चला गया तो डॉक्टर ने उससे दुष्कर्म किया. इसके बाद वह सीधे पुंदाग ओपी पहुंची और डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
डॉक्टर ने युवती पर लगाया चोरी का आरोपः इधर, डॉक्टर तंजीम ने भी युवती के खिलाफ चोरी का आरोप लगाया है. डॉक्टर ने युवती के खिलाफ पुंदाग ओपी में प्राथमिकी दर्ज कराई है. डॉक्टर का आरोप है कि युवती उनके क्लीनिक में काम करती थी. बीते मंगलवार को क्लीनिक में कोई नहीं था. इसी का फायदा उठाकर वह क्लीनिक से लैपटॉप लेकर भाग निकली. जब वह क्लीनिक पहुंचे तो लैपटॉप गायब था. महिला से जब वह पूछताछ करने के लिए गए तो उसने उन्हें झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. इसके बाद उसने पुंदाग में झूठा आरोप लगाकर केस दर्ज करवा दिया. वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर तफ्तीश में जुटी हुई है डॉक्टर क्लीनिक में मौजूद सीसीटीवी कैमरे की मदद से पुलिस सच और झूठ का पता लगाने में जुटी हुई है.