रांची: कुख्यात अपराधी कालू लामा हत्याकांड (Kalu Lama Murder Case) को लेकर हमले में घायल शुभम विश्वकर्मा के बयान पर पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. शुक्रवार को कालू लामा के शव का पोस्टमार्टम कर उसे उसके परिजनों को सौंप दिया गया.
ये भी पढ़ें- Ranchi Gang War Effect: मोरहाबादी मैदान में धारा 144 लागू, सभी दुकानों को हटाने का भी आदेश
किन किन पर हुई एफआईआर: शुभम विश्वकर्मा ने अपने बयान में यह बताया है कि कालू लामा की हत्या की साजिश रचने में लव कुश शर्मा, उसका भाई सोनू शर्मा, एदलहातु क रहने वाला जमीन कारोबारी अजय सिंह और बिट्टू खान के साथ राजू चोटी की भूमिका है. शुभम विश्वकर्मा के बयान पर पांचों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है.
बिट्टू खान और राजू चोटी हिरासत में: रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नामजद 5 आरोपियों में से दो बिट्टू खान और राजू चोटी को हिरासत में ले लिया है. दोनों से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. थाने में पूछताछ के दौरान राजू चोटी ने पुलिस को बरगलाने की हर संभव कोशिश की. राजू के अनुसार जिस समय लामा पर हमला हुआ था उस वक्त वह मौके पर मौजूद नहीं था, लेकिन जब उसका मोबाइल में लोकेशन निकाला गया तो वह घटनास्थल का ही निकला.
छह गोलियां मारी गई थी लामा को: रांची के सबसे सुरक्षित स्थानों में से एक मोराबादी में हुई फायरिंग (Gang War in Ranchi) की घटना में मारे गए कालू लामा को छह गोलियां मारी गई थी. पोस्टमार्टम के बाद यह जानकारी सामने आई. लामा के गर्दन, पेट, कमर और पैर में गोली लगी थी, जिसकी वजह से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई. शुरुआत में पुलिस ने यह तर्क दिया था कि मौके पर बस 5 गोलियां चली है. लेकिन जब जांच हुई उससे यह निकल कर बाहर आया कि वारदात वाली जगह पर एक दर्जन से ज्यादा फायरिंग हुई थी. जिनमें से सबसे ज्यादा गोली कालू लामा को ही लगी थी. पुलिस की तफ्तीश में यह बात भी सामने आई है कि अपराधियों के निशाने पर कुख्यात लामा ही था. अपराधी किसी तरह उसकी हत्या करना चाहते थे, इसलिए उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी.
ये भी पढ़ें- रांची में गैंगवार के बाद हेमंत सोरेन पर रघुवर दास का तीखा हमला, कहा- 25 माह के कार्यकाल में कारनामे ही कारनामे
थाने में रोती रही मां और बहन: रांची के मोराबादी मैदान में हुए गैंगवार में सबसे पहले राजू चोटी ही पकड़ा गया था उसे रांची के लालपुर थाने में रखा गया है. लालपुर थाने में राजू चोटी की मां और बहन उसके लिए खाना लेकर पहुंची थी. हालांकि पुलिस ने उन्हें यह कहकर लौटा दिया कि पुलिस की तरफ से उसे खाना खिलाया जा रहा है. राजू की मां ने बताया कि उनके बेटे का इस हत्याकांड से कोई लेना देना नहीं है उसका पूरा नाम राजू जॉर्ज है.
चार टीम बनाई गई: कुख्यात अपराधी कालू लामा हत्याकांड में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए रांची पुलिस अपनी पूरी ताकत झोंक चुकी है. हालांकि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई खास कामयाबी हासिल नहीं हो पाई है. वारदात में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं जो बिहार सहित कई स्थानों पर छापेमारी कर रही है. सिटी एसपी ने बताया कि मामले के उद्भेदन के लिए चार टीमें बनाई गई है. एक टीम सीसीटीवी और क्रिमिनल्स के डेटा बेस पर काम कर रही है. एक टीम सिर्फ इंट्रोगेशन पर अलग से काम कर रही है. पुलिस की मदद के लिए टेक्निकल टीम भी बनाई गई है, जो लगातार जानकारियां इकट्ठा कर रही है. वही चौथी टीम रेड को लेकर बनाई गई है जो अलग-अलग इलाकों में रेड कर रही है.
क्या है घटना: गुरुवार को राजधानी रांची में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए रांची के सबसे सुरक्षित इलाका माने जाने वाले मोराबादी मैदान में जमकर फायरिंग की थी. गोलीबारी में रांची का कुख्यात अपराधी कालू लामा मारा गया था. वही कालू के दो साथियों को गोलियां लगी है, जिनका इलाज रांची के रिम्स अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- रांची में गैंगवार का सीसीटीवी फुटेजः बेखौफ अपराधी खुलेआम लहरा रहे पिस्टल
हाई सिक्योरिटी जोन में हुआ गैंगवार: जिस स्थान पर इस गैंगवार को अंजाम दिया गया, वहां से मात्र 500 मीटर की दूरी पर जेएमएम सुप्रीमो शिबू सोरेन, रांची डीसी, रांची एसएसपी सहित कई आला अधिकारियों और मंत्रियों के घर हैं. इस इलाके में दिनभर पुलिस मौजूद रहती है, लेकिन फिर भी अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए घटना को अंजाम दिया.
कैसे घटी घटना: मौके पर मौजूद कुछ प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दो बाइक पर सवार चार अपराधी एक कार की रेकी करते हुए मोराबादी मैदान पहुंचे थे. उस कार में कालू लामा अपने साथियों के साथ बैठा हुआ था. अचानक अपराधियों ने उस कार को निशाना बनाकर फायरिंग शुरू कर दी. कार में बैठे लोग अपराधियों को देखकर भागने लगे लेकिन अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए उन्हें जमीन पर पटक कर गोली मार दी. घटना के बाद आनन-फानन में तीनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया. गंभीर रूप से घायल कुख्यात अपराधी कालू लामा की मौत हो गई.