रांची: झारखंड के वित्त मंत्री सह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता रामदास अठावले की तुलना राजनीति के टमाटर से की है. उन्होंने कहा कि अठावले क्या हैं, उन्हें वह अच्छी तरह से जानते हैं. वो सत्ता के भूखे हैं. जिधर सब्जी पकती है, उधर चले जाते हैं.
ये भी पढ़ें-रामदास अठावले ने हेमंत को दिया न्यौता, कहा- लोगों की भलाई के लिए आ जाइए हमारे साथ
रामदास अठावले के सवाल पर पलटवार
दरअसल, 16 फरवरी को केंद्रीय राज्य मंत्री रामदास अठावले ने कहा था कि हेमंत सोरेन को अगर झारखंड का विकास करना है तो उन्हें कांग्रेस का साथ छोड़कर एनडीए में आना चाहिए. इस सवाल के जवाब में रामेश्वर उरांव ने कहा कि अठावले जी जिस पार्टी से आते हैं, वह बाबा साहेब अंबेडकर जी की पार्टी रही है. बाबा साहेब क्या थे, उन्हें पूरी दुनिया जानती है. वह अनुसूचित जाति को अछूत कहते थे. गांधी जी को कहते थे कि आप हरिजन क्यों कहते हैं, दे आर अनटचेबल्स. मैं पूछना चाहूंगा कि उन्होंने अंबेडकर जी के अंटचेबल्स के लिए क्या किया है. वित्त मंत्री ने इस मामले में रामविलास पासवान की तारीफ करते हुए कहा है कि अंबेडकर के बाद दलितों का कोई सच्चा नेता बना तो वह थे रामविलास पासवान. जहां तक रामदास अठावले की बात है तो ऐसे हल्के आदमी के बयान को कोई तरजीह नहीं देता. मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा कि सदन में अठावले कितनी हल्की बातें करते हैं, इससे सभी वाकिफ हैं.