रांची: झारखंड फिल्म एंड थियेटर एकेडमी की ओर से 2020 के अंत को यादगार बनाया जा रहा है. जेएफटीए ने रविवार को झारखंड फिल्म एंड थियेटर फेस्टिवल आयोजन करने का निर्णय लिया है.
इसे भी पढ़ें- मोरहाबादी मैदान की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे जवान और अधिकारी, सरकार की पहले वर्षगांठ पर हो रहा भव्य समारोह
2020 कलाकारों के लिए बेहद निराशाजनक
कोरोना महामारी काल कलाकारों के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. इस दौरान कलाकारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है, लेकिन जेएफटीए की ओर से 2020 के अंत को यादगार और सुखद करने के उद्देश्य से रविवार दोपहर 3:00 बजे से रात 8:00 बजे तक झारखंड फिल्म एंड थियेटर फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. इसमें शॉर्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा, साथ ही कुछ लघु नाटकों को भी दिखाया जाएगा. इसे लेकर जेएफटीए की ओर से तैयारियां की जा चुकी है. कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए फेस्ट का आयोजन किया जाएगा.