रांची:रामगढ़ उपचुनाव की बिसात पर राजनीति के ऊंट-घोड़े दौड़ने लगे हैं. नेताओं के बीच खींचतान शुरू हो चुकी है. इमोशनल तड़का भी डाला जा रहा है. गोला गोलीकांड में सजा मिलने के बाद विधानसभा की सदस्यता गंवाने वाली ममता देवी के प्रत्याशी पति बजरंग महतो के पक्ष में सत्ता पक्ष एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है. इस बीच चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडे ने रांची एयरपोर्ट पर कहा कि रामगढ़ में उपचुनाव लादा गया है.
रामगढ़ में लड़ाई हो रही है न्याय और अन्याय के बीच. उन्होंने कहा कि ममता देवी ने इंसाफ की लड़ाई लड़ी थी लेकिन गवाहों को भटकाकर, बदलकर कोर्ट में गलत तरीके पेश किया गया. लेकिन जब आपराधिक घटनाओं में शामिल भाजपा नेताओं की बात आती है तो उन्हें अगर सजा मिली भी है तो उसकी अवधि कहीं नौ माह तो कहीं 12 माह की होती है. लिहाजा, हम जिस न्याय प्रणाली पर विश्वास रखते हैं, उस न्याय प्रणाली के प्रति भी थोड़ा दुख होता है कि सही मापदंड फॉलो नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि ममता देवी को सजा देने से कई दिन पहले ही जेल में डाल दिया गया था. उनके दुधमुंहे बच्चे का भी ख्याल नहीं रखा गया. इन बातों से जनता में आक्रोश है. रामगढ़ में न्याय और अन्याय के बीच फैसला होना है. अविनाश पांडे को उम्मीद है कि रामगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो को जनता का पूरा प्यार मिलेगा.
उन्होंने कहा कि 24 फरवरी से रायपुर में महाधिवेशन होने जा रहा है. इसमें कई मुद्दों पर चर्चा होगी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी को बखूबी समझती है. राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा में सभी का सहयोग मिला. यह झलक आने वाले दिनों में एक मंच पर देखने को मिलेगा. उन्होंने कहा कि ईडी ने 13 जगहों पर छापेमारी की है. छत्तीसगढ़ में संविधान और कानून को अपमानित किया गया है. अगर कुछ गलत हुआ है तो जांच होनी चाहिए. लेकिन यहां तो सिर्फ गैर भाजपाई सरकारों को आतंकित करने की कोशिश की जा रही है. आज जो छत्तीसगढ़ में हो रहा है, वह कुछ समय पहले झारखंड में भी हुआ था. राजस्थान समेत अन्य राज्यों में भी हुआ था. अविनाश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस मजबूती के साथ लोकतंत्र पर विश्वास रखते हुए काम कर रही है.