रांची: झारखंड के दो पूर्व मंत्री जेल में ही आपस में भिड़ गए. दोनों में जमकर गाली-गलौज और मारपीट हुई. जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने किसी तरह से मामले को संभाला.
रांची के बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद पूर्व मंत्री एनोस एक्का और योगेंद्र साव के बीच जमकर मारपीट और गाली- गलौज हुई. पूर्व मंत्री एनोस एक्का पारा शिक्षक हत्याकांड में उम्रकैद की सजा काट रहे हैं, तो योगेंद्र साव हजारीबाग में हुए जमीन अधिग्रहण मामले में जेल में है.
दोनों के बीट मारपीट हुई. दोनों पूर्व मंत्रियों ने रांची के खेलगांव थाने में एफआईआर के लिए आवेदन भी दिया है. आवेदन में एनोस एक्का ने लिखा है कि उन्हें योगेंद्र साव ने जाति सूचक गालियां देते हुए मारपीट की.
ये भी पढ़ें- बोकारो में एक और कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप, राज्य में कुल मरीजों की संख्या हुई 14
वहीं, योगेंद्र साव ने अपने आवेदन में लिखा है कि एनोस एक्का अक्सर उनसे पैसे की डिमांड किया करते थे और न देने पर प्रताड़ित किया करते थे. साथ ही पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी भी देते थे.
जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एनोस एक्का और योगेंद्र साव के बीच कई दिनों से विवाद चल रहा था, लेकिन गुरुवार की शाम दोनों में बात बढ़ गई और मामला मारपीट तक आ पहुंचा.
हाथापाई देख जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी दौड़े-दौड़े गए और दोनों पूर्व मंत्रियों को छुड़ाकर अलग-अलग जगह ले गए, जिसके बाद झगड़ा शांत हुआ. हालांकि इस दौरान भी दोनों पूर्व मंत्री एक दूसरे को गालियां देते रहे.