सरायकेला/बोकारो: झारखंड में बीते दिनों प्रेम त्रिकोण में बोकारो और सरायकेला जंग के मैदान में तब्दील हो गए. सरायकेला के चांडिल बाजार में एक ब्वॉयफ्रेंड के लिए दो युवतियों में कैट फाइट ( fight of girls for lover in seraikela)हो गई तो बोकारो में एक प्रेमिका के लिए प्रेमियों ने पार्क (fight of lovers in bokaro)को रण क्षेत्र बना दिया.
ये भी पढ़ें-प्रेम विवाह के बाद हुआ झगड़ा, नवविवाहित जोड़े ने भागकर थाने में ली शरण
सरायकेला के चांडिल बाजार में सरेराह झोट्टम-झोट्टी
सरायकेला जिले के चांडिल बाजार (Chandil Bazaar) में बीते बुधवार शाम अजीबोगरीब वाकया देखने को मिला. बीच बाजार में दो युवतियां जमकर झगड़ते नजर आई. दोनों युवतियों को लड़ते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. दोनों की लड़ाई का वीडियो लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. वीडियो अब सोशल मीडिया पर छा गया है.
जानकारी के अनुसार भीड़भाड़ वाले चांडिल बाजार मुख्य सड़क किनारे एक दुकान के सामने दो युवतियां ब्वॉयफ्रेंड को लेकर आपस में उठा पटक करने लगी. एक युवक और एक युवती दोनों की लड़ाई को शांत करने में जुटे रहे. बहुत देर बाद मामला शांत हुआ. इस दौरान कई लोगों ने अपने-अपने मोबाइल में लड़ाई का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. कुछ ही समय बाद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
पुलिस के पहुंचने से पहले सभी फरार
घटना की जानकारी मिलते ही चांडिल पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले युवक और युवतियां फरार हो गई थी. हालांकि अब तक पता नहीं चल सका है कि, युवक और युवतियां कौन थे और कहां से आए थे, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार सभी चांडिल बाजार क्षेत्र के रहने वाले हैं.
बोकारो में दो प्रेमियों में दो-दो हाथ
बोकारो के जरिडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ रॉयल गार्डन (Royal Garden) में एक प्रेमी जोड़ा घूमने पहुंचा था. प्रेमिका का एक और ब्वॉयफ्रेंड है. जिसे किसी ने खबर दे दी कि उसकी गर्लफ्रेंड पार्क में किसी और लड़के के साथ बैठी है. जानकारी मिलते ही दूसरा प्रेमी कुछ लड़कों के साथ पार्क में पहुंचा, जिसके बाद पहले तो दोनों प्रेमियों में तू-तू-मैं-मैं हुई. उसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि पार्क रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यह सिलसिला पार्क से लेकर सड़क तक लगभग एक घंटे चला. किसी तरह से पार्क के कर्मचारियों ने सभी को पार्क से बाहर निकाला. इस हाई वोल्टेज ड्रामा का वीडियो कई लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.