ETV Bharat / state

रिम्स में जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों में मारपीट, पुलिस को दी शिकायत - जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों में मारपीट

रिम्स मेडिसिन विभाग में एक बार फिर मरीजों के परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. तीमारदारों का आरोप है मरीज को देखने की गुजारिश करने पर डॉक्टर भड़क गए थे तो जूनियर डॉक्टर्स ने भी बदसुलूकी का आरोप लगाया.

fight-between-junior-doctor-and-patient-family-in-rims
रिम्स में जूनियर डॉक्टर और मरीज के परिजनों में मारपीट
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 10:45 PM IST

रांचीः रिम्स मेडिसिन विभाग में एक बार फिर मरीजों के परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. तीमारदारों का आरोप है मरीज को देखने की गुजारिश करने पर डॉक्टर भड़क गए थे तो जूनियर डॉक्टर्स ने भी बदसुलूकी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-Omicron Variant: तैयारी में स्वास्थ्य महकमा, RIMS का न्यू ट्रॉमा सेंटर बना कोविड वार्ड, रद्द हो सकती है मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां

रिम्स मेडिसिन इंडोर के डॉ. आरएस साहू ने बताया कि शनिवार दोपहर ब्रेन स्ट्रोक और इस्केमिक हर्ट डिजीज के साथ एक ओल्ड एज महिला को उनकी यूनिट में भर्ती कराया गया था. यहां बेड नंबर 13 पर उन्होंने महिला का इलाज शुरू किया. उसकी गंभीर स्थिति के बावजूद एक व्यक्ति मरीज के लिए कॉटेज की मांग करने लगा, लेकिन जूनियर डॉक्टर्स ने इंकार कर दिया. उन्होंने मरीजों के परिजनों को बताया कि ऐसे मरीज को किसी भी वक्त डॉक्टर की जरूरत होती है. ऐसे में कॉटेज ठीक नहीं होगा, उसके बाद से रिम्स ट्रॉमा सेंटर और PSM विभाग के डॉक्टर देवेश के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया पर फिर वार्ड में राउंड लेने के समय मरीज के परिजन जूनियर डॉक्टर से बकझक करने लगे और सबसे पहले उनके मरीज को देखने को कहने लगे. इसके बाद डॉक्टर अपने डॉक्टर कक्ष में आकर बैठ गए तो मरीज के परिजनों ने वहीं पर हथापाई की तथा डॉ हिमांशु का स्वेटर तक फाड़ दिया और डॉ. विमुक्ता से बदतमीजी की.

क्या कहा परिजनों ने

मरीज के परिजनों ने कहा कि डॉक्टर लगातार इलाज में लापरवाही बरत रहे थे. उनके मरीज की स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी, इसलिए अपने मरीज को देखने का आग्रह किया तो जूनियर डॉक्टर भड़क गए. जूनियर डॉक्टर उन सब पर टूट पड़े. यूनिट इंचार्ज डॉ. आरएस साहू ने बताया कि जूनियर डॉक्टर्स ने अपने साथ मारपीट होने का एक आवेदन लिखा है, जिसे बतौर यूनिट इंचार्ज उन्होंने फारवर्ड कर दिया है.

कल कार्यालय आकर दोनों पक्षों से जानकारी लेंगेः अधीक्षक

रिम्स के मेडिकल अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और कल ऑफिस आने के बाद जूनियर डॉक्टर्स और रोगी के परिजनों से बात करूंगा,उन्होंने कहा कि अभी रिम्स में सभी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. जबकि रिम्स JDA के अध्यक्ष डॉ. विकास सिंह ने कहा कि थाने को घटना की जानकारी दी गई है, गाली गलौज और मारपीट के दोषी परिजनों पर करवाई होनी चाहिए अगर यही स्थिति रही तो कैसे कोई महिला डॉक्टर रात दिन मरीजों की सेवा कर पाएगी.

रांचीः रिम्स मेडिसिन विभाग में एक बार फिर मरीजों के परिजनों और जूनियर डॉक्टर्स के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. तीमारदारों का आरोप है मरीज को देखने की गुजारिश करने पर डॉक्टर भड़क गए थे तो जूनियर डॉक्टर्स ने भी बदसुलूकी का आरोप लगाया.

ये भी पढ़ें-Omicron Variant: तैयारी में स्वास्थ्य महकमा, RIMS का न्यू ट्रॉमा सेंटर बना कोविड वार्ड, रद्द हो सकती है मेडिकल स्टाफ की छुट्टियां

रिम्स मेडिसिन इंडोर के डॉ. आरएस साहू ने बताया कि शनिवार दोपहर ब्रेन स्ट्रोक और इस्केमिक हर्ट डिजीज के साथ एक ओल्ड एज महिला को उनकी यूनिट में भर्ती कराया गया था. यहां बेड नंबर 13 पर उन्होंने महिला का इलाज शुरू किया. उसकी गंभीर स्थिति के बावजूद एक व्यक्ति मरीज के लिए कॉटेज की मांग करने लगा, लेकिन जूनियर डॉक्टर्स ने इंकार कर दिया. उन्होंने मरीजों के परिजनों को बताया कि ऐसे मरीज को किसी भी वक्त डॉक्टर की जरूरत होती है. ऐसे में कॉटेज ठीक नहीं होगा, उसके बाद से रिम्स ट्रॉमा सेंटर और PSM विभाग के डॉक्टर देवेश के बीच बचाव के बाद मामला शांत हो गया पर फिर वार्ड में राउंड लेने के समय मरीज के परिजन जूनियर डॉक्टर से बकझक करने लगे और सबसे पहले उनके मरीज को देखने को कहने लगे. इसके बाद डॉक्टर अपने डॉक्टर कक्ष में आकर बैठ गए तो मरीज के परिजनों ने वहीं पर हथापाई की तथा डॉ हिमांशु का स्वेटर तक फाड़ दिया और डॉ. विमुक्ता से बदतमीजी की.

क्या कहा परिजनों ने

मरीज के परिजनों ने कहा कि डॉक्टर लगातार इलाज में लापरवाही बरत रहे थे. उनके मरीज की स्थिति लगातार खराब होती जा रही थी, इसलिए अपने मरीज को देखने का आग्रह किया तो जूनियर डॉक्टर भड़क गए. जूनियर डॉक्टर उन सब पर टूट पड़े. यूनिट इंचार्ज डॉ. आरएस साहू ने बताया कि जूनियर डॉक्टर्स ने अपने साथ मारपीट होने का एक आवेदन लिखा है, जिसे बतौर यूनिट इंचार्ज उन्होंने फारवर्ड कर दिया है.

कल कार्यालय आकर दोनों पक्षों से जानकारी लेंगेः अधीक्षक

रिम्स के मेडिकल अधीक्षक डॉ. विवेक कश्यप ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है और कल ऑफिस आने के बाद जूनियर डॉक्टर्स और रोगी के परिजनों से बात करूंगा,उन्होंने कहा कि अभी रिम्स में सभी व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है. जबकि रिम्स JDA के अध्यक्ष डॉ. विकास सिंह ने कहा कि थाने को घटना की जानकारी दी गई है, गाली गलौज और मारपीट के दोषी परिजनों पर करवाई होनी चाहिए अगर यही स्थिति रही तो कैसे कोई महिला डॉक्टर रात दिन मरीजों की सेवा कर पाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.