रांचीः धुर्वा थाना क्षेत्र के ओल्ड ST इलाके में एक महिला दरोगा से मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि पड़ोसियों की पिटाई से दरोगा का सिर फट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस महिला दरोगा बेबी झा को अस्पताल ले गई.
ये भी पढ़ें-इस गांव में 150 वर्षों से नहीं खेली जाती होली, अनहोनी का रहता है डर
बता दें कि महिला दरोगा बेबी झा अरगोड़ा थाने में पदस्थापित हैं. आरोप है कि किसी बात पर पड़ोसी बेबी झा से भिड़ गए और उनकी पिटाई से दरोगा का सिर फट गया. सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए हॉस्पिटल ले गई. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.