रांची: बेड़ो के बुढ़मू प्रखंड के ठाकुर गांव में प्रकृति की मार के बाद अब कोरोना वायरस का चोट किसान झेल नहीं पा रहे हैं. कोरोना वायरस की वजह से किसानों की दूध बिक्री बंद है. किसानों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही ओलावृष्टि से पूरी तरह फसल बर्बाद हो गया.
इसके बाद दूसरी उम्मीद थी कि गाय का दूध बेचकर गाय का दाना और परिवार का पालन पोषण करेंगे, लेकिन कोरोना वायरस आने से दुग्ध उत्पादन करने वालों का दूध डेयरी से दूध लेना बंद कर दिया है, जिससे हम लोगों को दूध बेचने में काफी कठिनाई हो रही है. 10 रुपए किलो भी दूध लेने वाला कोई नहीं मिल रहा.
ये भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: झारखंड के बाहर मजदूरी करने वाले लोगों के लिए जारी हुआ हेल्पलाइन नंबर
लोग बाहर की बनाई मिठाई खाना बंद कर दिए हैं. किसान अपना दूध नाले में बहा रहे हैं. किसानों की सरकार से मांग है कि जो दूसरे राज्य से दूध लाकर झारखंड में बेचा जा रहा है उसे बंद करके झारखंड में उत्पाद होने वाले दूध की बिक्री की जाए ताकि किसान भुखमरी की स्थिति से उबर पाएं.