रांची: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन से कृषि क्षेत्र में असर पड़ा है, हालांकि लॉकडाउन 2 के दौरान कृषि के क्षेत्र में कृषि कार्यों के लिए विशेष छूट दी गई थी, लेकिन लॉकडाउन 4 में सरकार ने कई क्षेत्रों में छूट दी है. जिसके बाद ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग कृषि संबंधित उपकरण और खाद बीज खरीदने दुकान पहुंच रहे हैं.
खाद बीज दुकानदारों की माने तो किसान अभी भी उनकी दुकानों तक पहुंच पाने में असमर्थ हैं. जिसके कारण दुकानदारी में भी काफी प्रभाव पड़ा है. वहीं उन्होंने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग सही से नहीं होने के कारण हम लोगों को खाद बीज सही तरीके से नहीं मिल पा रहा है, केवल लाइटवेट से संबंधित बीज या कीटनाशक मिल पा रहे हैं. अभी सुचारू रूप से व्यवस्था नहीं शुरू हुई है. इसके कारण हम लोगों को थोड़ी कठिनाइयां जरूर हो रही हैं.
हालांकि लॉकडाउन और बेमौसम बारिश के कारण कृषि के क्षेत्र में काफी प्रभाव पड़ा है. किसानों का फसल बाजारों में उचित मूल्य ही बिकने के कारण किसान काफी मायूस हैं और इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने कृषि के क्षेत्र में कई घोषणाएं की हैं, ताकि किसानों के उत्पादित फसलों को उचित बाजार मिल सके.