रांचीः लॉकडाउन पार्ट-2 को लेकर गृह मंत्रालय की ओर से आज गाइड लाइन जारी की गई है. इसमें कृषि से जुड़े कामों के लिए रियायत दी गई है. केंद्र सरकार ने किसानों को राहत देते हुए कृषि से जुड़े कामों को इजाजत दे दी है.
किसानों को अपनी फसल काटने और बुवाई करने की छूट दी गई है. साथ ही एजेंसियों को किसानों की उपज खरीदने की इजाजत दी गई है. मछली पालन से जुड़ी गतिविधियों को भी इजाजत दी गई है.
इन सबके बीच लॉकडाउन के दौरान आई परिस्थितियों ने किसानों कमर तोड़ दी हैं. महंगी खेती के साधन और कृषि उत्पादन के बाजार में आई गिरावट से किसानों की अर्थव्यस्था चरमरा गई है.
यह भी पढ़ेंः धनबादः अग्नि प्रभावित और भू-धंसान क्षेत्र में रह रहे लोगों के घरों में आई दरार, दहशत में लोग
किसानों ने बताया कि कुछ महीने पहले अनावश्यक बारिश की वजह से उनकी फसल बर्बाद हो गई थी. इसके बाद कोरोना का संक्रमण और लॉकडाउन का दौर शुरू हो गया है. खाद, बीज और दवाइयां बाजार में महंगे हो गए हैं.
नई फसल की खेती मुश्किल हो गयी है. वहीं सब्जी, दूध, मछली, मुर्गी का बाजार लॉकडाउन में मंदी के दौर से गुजर रहा है. बहुत नुकसान उठाना पड़ रहा है.