रांचीः झारखंड के किसानों के खाते में डीबीटी के जरिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की पहली/दूसरी किस्त18 जून को चली जाएगी. इसके मद्देनजर राजधानी रांची में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. किसानों को राशि उपलब्ध कराने के बाबत राज्य के सभी जिला मुख्यालयों में भी कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.
ये भी पढे़ं- मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसरों की नियुक्ति, JPSC ने 766 उम्मीदवारों को किया आमंत्रित
इन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत लाभान्वित होने वाले किसानों को भी आमंत्रित किया जाएगा. जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम का नेतृत्व वहां के 20 सूत्री प्रभारी मंत्री करेंगे. अगर किसी कारणवश 20 सूत्री प्रभारी मंत्री उपस्थित नहीं हो पाए तो उनकी जगह सांसद विधायक या उपायुक्त को खुद रहकर कार्यक्रम को संपन्न कराना होगा. राज्य सरकार की ओर से इस बाबत निर्देश भी जारी कर दिया गया है. इस कार्यक्रम को सफल बनाने के तैयारी शुरू कर दी गई है.