ETV Bharat / state

नवंबर में 3 दिन का होगा महापड़ाव! प्रदेश के किसान और मजदूर राजभवन के समक्ष करेंगे प्रदर्शन - किसानों और मजदूरों का महापड़ाव

रांची में भाकपा कार्यालय में किसानों और मजदूरों की बैठक हुई. झारखंड में किसान और मजदूरों की परेशानी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया कि 26, 27 और 28 नवंबर को रांची के राजभवन के समक्ष किसानों और मजदूरों का महापड़ाव होगा. Workers and farmers will protest in Ranchi.

farmers and workers meeting at CPI office in Ranchi
रांची में भाकपा कार्यालय में किसानों और मजदूरों की बैठक
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 15, 2023, 5:32 PM IST

रांची में भाकपा कार्यालय में किसानों और मजदूरों की बैठक

रांची: झारखंड में किसान और मजदूरों की परेशानी को देखते हुए राज्य भाकपा कार्यालय में किसानों और मजदूरों की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य भाकपा के सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि राज्य में किसानों और मजदूरों की हालत हाशिये पर हैं और सरकार की नजर किसानों पर नहीं पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में किसान महासभा की बैठक सम्पन्न, सरकार को घेरने की बनी नीति, 119 प्रतिनिधि हुए शामिल

महेंद्र पाठक ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ राज्य के गरीब किसानों और मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है. मनरेगा में मजदूरों को 200 दिन का काम मिलना चाहिए अगर 200 दिनों का काम नहीं मिलता है तो उसके बदले मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बैठक में आए राज्य के मजदूरों और किसानों से चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि 60 वर्ष पूरा कर चुके मजदूर और किसानों को 10 हजार रुपया पेंशन उपलब्ध कराना चाहिए. इन मांगों को लेकर वो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

भाकपा के सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि आगामी 2 नवंबर को पटना में किसान और मजदूर यूनियन की बैठक होगी. जिसमें राज्य की नई समिति का गठन होगा, उसके बाद 26, 27 और 28 नवंबर को रांची के राजभवन के समक्ष किसानों और मजदूरों का महापड़ाव होगा. इस महापड़ाव के दौरान मजदूरों और किसानों का संगठन सरकार से यह मांग करेगा कि मजदूरों के लिए पेंशन की सुविधा दी जाए और प्रतिदिन रोजगार भी मुहैया कराई जाए ताकि वह अपना और अपने परिवार का जीवनयापन कर सके.

इस बैठक में आए मजदूर और किसान नेताओं ने कहा कि कागज कलम पर लिखने वालों को लाखों रुपए दिए जाते हैं तो मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी और पेंशन क्यों नहीं उपलब्ध कराई जा सकती है. मजदूरों के हित में कई मामलों को लेकर आने वाले दिनों में भारत कम्युनिस्ट पार्टी और मजदूर यूनियन आंदोलन करेगा ताकि मजदूरों को उनका अपना हक मिल सके.

रांची में भाकपा कार्यालय में किसानों और मजदूरों की बैठक

रांची: झारखंड में किसान और मजदूरों की परेशानी को देखते हुए राज्य भाकपा कार्यालय में किसानों और मजदूरों की बैठक हुई. इस बैठक में राज्य भाकपा के सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि राज्य में किसानों और मजदूरों की हालत हाशिये पर हैं और सरकार की नजर किसानों पर नहीं पड़ रही है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में किसान महासभा की बैठक सम्पन्न, सरकार को घेरने की बनी नीति, 119 प्रतिनिधि हुए शामिल

महेंद्र पाठक ने कहा कि सरकारी योजना का लाभ राज्य के गरीब किसानों और मजदूरों को नहीं मिल पा रहा है. मनरेगा में मजदूरों को 200 दिन का काम मिलना चाहिए अगर 200 दिनों का काम नहीं मिलता है तो उसके बदले मुआवजा दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बैठक में आए राज्य के मजदूरों और किसानों से चर्चा के दौरान यह तय किया गया कि 60 वर्ष पूरा कर चुके मजदूर और किसानों को 10 हजार रुपया पेंशन उपलब्ध कराना चाहिए. इन मांगों को लेकर वो सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.

भाकपा के सचिव महेंद्र पाठक ने बताया कि आगामी 2 नवंबर को पटना में किसान और मजदूर यूनियन की बैठक होगी. जिसमें राज्य की नई समिति का गठन होगा, उसके बाद 26, 27 और 28 नवंबर को रांची के राजभवन के समक्ष किसानों और मजदूरों का महापड़ाव होगा. इस महापड़ाव के दौरान मजदूरों और किसानों का संगठन सरकार से यह मांग करेगा कि मजदूरों के लिए पेंशन की सुविधा दी जाए और प्रतिदिन रोजगार भी मुहैया कराई जाए ताकि वह अपना और अपने परिवार का जीवनयापन कर सके.

इस बैठक में आए मजदूर और किसान नेताओं ने कहा कि कागज कलम पर लिखने वालों को लाखों रुपए दिए जाते हैं तो मजदूरों को न्यूनतम मजदूरी और पेंशन क्यों नहीं उपलब्ध कराई जा सकती है. मजदूरों के हित में कई मामलों को लेकर आने वाले दिनों में भारत कम्युनिस्ट पार्टी और मजदूर यूनियन आंदोलन करेगा ताकि मजदूरों को उनका अपना हक मिल सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.