रांची: रातू थाना क्षेत्र के मखमंदरो बाजार के पास रांची-डालटेनगंज मुख्य पथ एनएच-75 पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. जिसमें ठाकुरगांव थाना क्षेत्र निवासी शिवशंकर यादव की मौत हो गई.
जिले में आए दिन सड़क दुर्घटना में काफी वृद्धि हो रही है. भीड़-भाड़ और बाजार क्षेत्र के इलाकों में भारी वाहनों के चपेट में आने से लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. गुरुवार को रांची-डालटेनगंज सड़क के एनएच-75 पर 407 ट्रक की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गई. जिले के मखमंदरो बाजार में सब्जी बेचने आ रहे किसान शिवशंकर यादव की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई. शिवशंकर अपने बाइक से पास के हाट में सब्जी बेचने जा रहे थे. इसी क्रम में शिवशंकर यादव की बाइक ट्रक के नीचे आ गया और उनकी मौत मौके पर ही हो गई.
इसे भी पढ़ें- हैरिस को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार चुने जाने का हुआ स्वागत
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए, जिनका रो-रोकर बुरा हाल था. वहीं सूचना मिलते ही रातू थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने घटना में शामिल ट्रक को भी जब्त कर लिया है. भीड़-भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में सड़क दुर्घटना से हुई मौत के बाद बाजार के व्यापारियों में शोक की लहर है. घटना को लेकर आमजनों का कहना था कि बाजार हाइवे के किनारे लगने के कारण हमेशा सड़क पर लोगों की भीड़ लगी रहती है, जिसके कारण आए दिन इस तरह की हादसे होते रहते हैं.