रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मंगलवार को झारखंड विधानसभा स्थित उनके कार्यालय कक्ष में उत्तराखंड के चमोली जिले में आई प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों ने मुलाकात की. झारखंड के रामगढ़ जिला के चोकाद गांव निवासी मृतक विरसाय महतो, मृतक मिथिलेश महतो, मृतक कुलदीप कुमार महतो एवं सरला खुर्द गांव निवासी मृतक मदन महतो के परिजनों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुआवजा मांगा और नौकरी दिलाने का निवेदन किया.
ये भी पढ़ें-लोकलुभावन दिख रही 'एग्रीकल्चर लाइन' की व्यवस्था, खेत में सूख रहे फसल
मृतकों के परिजनों ने पीड़ित परिवारों के बच्चों की पढ़ाई के लिए उचित व्यवस्था करने का भी मुख्यमंत्री से आग्रह किया है. मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने उत्तराखंड के चमोली जिले में आई प्राकृतिक आपदा में जान गंवाने वालों के परिजनों के प्रति सहानुभूति व्यक्त की. साथ ही उनके मांगों पर यथोचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर रामगढ़ विधायक ममता देवी और मृतकों के परिजनों में रिंकी देवी, नीमा कुमारी, दिलीप महतो सहित अन्य उपस्थित थे.