ETV Bharat / state

शवों के अंतिम संस्कार के लिए रांची में जद्दोजहद शुरू, अस्पताल से श्मशान तक लंबी वेटिंग लिस्ट

झारखंड में प्रतिदिन संक्रमण की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. सिर्फ रांची में अबतक 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. वहीं मरने के बाद अंतिम संस्कार में भी मृतकों के परिजनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. शनिवार को 46 शवों का अंतिम संस्कार किया गया.

author img

By

Published : Apr 11, 2021, 7:56 PM IST

Updated : Apr 12, 2021, 4:17 PM IST

family have to wait for cremation of dead bodies in ranchi
अस्पताल से शमशान तक लंबी वेटिंग लिस्ट

रांची: झारखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन संक्रमण की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. पिछले एक सप्ताह में कोरोना की वजह से 79 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि राजधानी रांची में अबतक 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इलाज में तो मरीजों को परेशानी हो ही रही है. वहीं मरने के बाद अंतिम संस्कार में भी मृतक के परिजनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की रफ्तार से बैंक्वेट हॉल संचालकों की बढ़ी परेशानी, कैंसिल हो रही बुकिंग


46 शवों का अंतिम संस्कार
शनिवार को 46 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें 16 से 20 लोग कोरोना से संक्रमित थे. पांच श्मशान घाट और दो कब्रिस्तान में 46 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. जिस वजह से रविवार को लंबे समय तक शवदाह गृह भी खराब हो गया था. हरमू मुक्तिधाम में 26 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं नामकुम के स्वर्णरेखा में 3 शव और इसके अलावा कब्रिस्तान में भी 15 शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

कोरोना की वजह से मरने वाले मृतकों को अंतिम संस्कार के लिए लंबे इंतजार से गुजरना पड़ रहा है. इसी वजह से मृतकों के परिजनों को भी मुक्तिधाम में लंबा इंतजार करना पड़ता है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से निजी अस्पतालों ने तो हाथ खड़े कर ही दिए हैं. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में भी लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

जिस तरह से मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में मृतकों के परिजन को अंतिम संस्कार कराने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इससे साफ प्रतीत हो रहा है की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है ताकि राज्य की व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके.

रांची: झारखंड में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. प्रतिदिन संक्रमण की वजह से मरने वाले मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी होती जा रही है. पिछले एक सप्ताह में कोरोना की वजह से 79 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि राजधानी रांची में अबतक 40 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इलाज में तो मरीजों को परेशानी हो ही रही है. वहीं मरने के बाद अंतिम संस्कार में भी मृतक के परिजनों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- कोरोना की रफ्तार से बैंक्वेट हॉल संचालकों की बढ़ी परेशानी, कैंसिल हो रही बुकिंग


46 शवों का अंतिम संस्कार
शनिवार को 46 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. जिसमें 16 से 20 लोग कोरोना से संक्रमित थे. पांच श्मशान घाट और दो कब्रिस्तान में 46 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. जिस वजह से रविवार को लंबे समय तक शवदाह गृह भी खराब हो गया था. हरमू मुक्तिधाम में 26 शवों का अंतिम संस्कार किया गया. वहीं नामकुम के स्वर्णरेखा में 3 शव और इसके अलावा कब्रिस्तान में भी 15 शवों को सुपुर्द-ए-खाक किया गया.

कोरोना की वजह से मरने वाले मृतकों को अंतिम संस्कार के लिए लंबे इंतजार से गुजरना पड़ रहा है. इसी वजह से मृतकों के परिजनों को भी मुक्तिधाम में लंबा इंतजार करना पड़ता है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण की वजह से निजी अस्पतालों ने तो हाथ खड़े कर ही दिए हैं. इसके अलावा सरकारी अस्पतालों में भी लोगों को इलाज नहीं मिल पा रहा है. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

जिस तरह से मुक्तिधाम और कब्रिस्तान में मृतकों के परिजन को अंतिम संस्कार कराने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ रही है. इससे साफ प्रतीत हो रहा है की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. लोगों को सावधान रहने की जरूरत है ताकि राज्य की व्यवस्था को फिर से पटरी पर लाया जा सके.

Last Updated : Apr 12, 2021, 4:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.