ETV Bharat / sports

जब सचिन ने बनाए 3 बॉल में 24 रन, न कोई वाइड और न ही नो बॉल, जानिए कैसे हुआ यह सब - 24 RUNS IN 3 LEGAL DELIVERIES

सचिन तेंदुलकर क्रिकेट में लगातार 3 गेंदों पर 24 रन बनाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. यह कैसे हुआ, इस बारे में पढ़ें पूरी जानकारी...

Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर (AFP PHOTO)
author img

By ETV Bharat Sports Team

Published : Oct 13, 2024, 10:52 AM IST

नई दिल्ली : क्रिकेट में कुछ ऐसे रोमांचक किस्से होते हैं जो सुनने में रोमांचक सा लगता है. ऐसा ही हुआ है 3 गेंदों में 24 रन, वो भी बिना नो बॉल और वाइड के. नामुमकिन सा लगता है, लेकिन ऐसा हुआ है. यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया है.

अब आप कहेंगे कि लीगल बॉल पर अधिकतम 6 रन बनाए जा सकते हैं, तो क्या हुआ? सचिन तेंदुलकर ने 3 गेंदों में 24 रन बनाए यानी 7.1 रन प्रति बॉल की औसत से. दिमाग पर जोर मत डालिए। आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव हुआ.

4 दिसंबर 2002 को क्राइस्टचर्च में खेली गई सचिन की ऐतिहासिक पारी
दरअसल, सचिन ने यह कारनामा 2002/03 में भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान किया था. इस मैच में सचिन की पारी उनके करियर की सबसे खतरनाक पारियों में से एक मानी जाती है. खुद सचिन भी इसे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी मानते हैं। यह मैच 4 दिसंबर 2002 को क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला गया था और उन्होंने मात्र 27 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

इस मैच का नाम था 'क्रिकेट मैक्स इंटरनेशनल'
इस दौरे पर आईसीसी ने वनडे मैचों को 10-10 ओवर की 2-2 पारियों में बांटने का प्रयोग किया. प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या भी 11 की जगह 12 रखी गई. इस मैच का नाम था 'क्रिकेट मैक्स इंटरनेशनल. इस मैच में गेंदबाज की बैक स्क्रीन (साइट स्क्रीन) के सामने वाले क्षेत्र को 'मैक्स जोन' घोषित किया गया. इस जोन में बल्लेबाजों को दोगुने रन मिलेंगे, यानी अगर कोई चौका लगाता है तो उसे 4 की जगह 8 रन मिलेंगे और अगर कोई छक्का लगाता है तो उसे 6 की जगह 12 रन मिलेंगे.

सचिन ने 3 गेंदों पर 24 रन बनाए
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 123 रन बनाए. अब बारी भारत की है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे इस मास्टर ब्लास्टर ने क्राइस्टचर्च में 1994 में पहली बार भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर महज 49 रन पर 82 रन बनाकर इसी मैदान पर तूफान मचा दिया था.

3 गेंदों पर बने 8, 12 और 4 रन
इस मैच में सचिन ने महज 27 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने शॉट्स पर बेहतरीन नियंत्रण दिखाया. जब उन्होंने लगातार तीन गेंदों को 'मैक्स जोन' में मारकर सबको चौंका दिया. सचिन ने इन 3 गेंदों पर एक चौका, एक छक्का और 2 रन बनाए. लेकिन नियमों के तहत उन्हें क्रमश: 8, 12 और 4 रन मिले. इस तरह वे लगातार 3 लीगल गेंदों पर 24 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए.

सचिन की आक्रामक पारी के बावजूद भारत हारा
सचिन की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम यह मैच 21 रन से हार गई. कीवी टीम के 5 विकेट पर 123 रन के जवाब में भारतीय टीम ने सचिन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 133 रन बनाए. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 118 रन बनाए. लेकिन जीत के लिए 109 रन के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 6 विकेट पर 87 रन बनाकर मैच हार गई.

यह भी पढ़ें - इन क्रिकेटरों का डेब्यू मैच में ही हो गया टी20I करियर खत्म, IPL में मचा चुके हैं धूम

नई दिल्ली : क्रिकेट में कुछ ऐसे रोमांचक किस्से होते हैं जो सुनने में रोमांचक सा लगता है. ऐसा ही हुआ है 3 गेंदों में 24 रन, वो भी बिना नो बॉल और वाइड के. नामुमकिन सा लगता है, लेकिन ऐसा हुआ है. यह कारनामा किसी और ने नहीं बल्कि खुद क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किया है.

अब आप कहेंगे कि लीगल बॉल पर अधिकतम 6 रन बनाए जा सकते हैं, तो क्या हुआ? सचिन तेंदुलकर ने 3 गेंदों में 24 रन बनाए यानी 7.1 रन प्रति बॉल की औसत से. दिमाग पर जोर मत डालिए। आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव हुआ.

4 दिसंबर 2002 को क्राइस्टचर्च में खेली गई सचिन की ऐतिहासिक पारी
दरअसल, सचिन ने यह कारनामा 2002/03 में भारतीय क्रिकेट टीम के न्यूजीलैंड दौरे के दौरान किया था. इस मैच में सचिन की पारी उनके करियर की सबसे खतरनाक पारियों में से एक मानी जाती है. खुद सचिन भी इसे अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी मानते हैं। यह मैच 4 दिसंबर 2002 को क्राइस्टचर्च के मैदान पर खेला गया था और उन्होंने मात्र 27 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली थी.

इस मैच का नाम था 'क्रिकेट मैक्स इंटरनेशनल'
इस दौरे पर आईसीसी ने वनडे मैचों को 10-10 ओवर की 2-2 पारियों में बांटने का प्रयोग किया. प्रत्येक टीम में खिलाड़ियों की संख्या भी 11 की जगह 12 रखी गई. इस मैच का नाम था 'क्रिकेट मैक्स इंटरनेशनल. इस मैच में गेंदबाज की बैक स्क्रीन (साइट स्क्रीन) के सामने वाले क्षेत्र को 'मैक्स जोन' घोषित किया गया. इस जोन में बल्लेबाजों को दोगुने रन मिलेंगे, यानी अगर कोई चौका लगाता है तो उसे 4 की जगह 8 रन मिलेंगे और अगर कोई छक्का लगाता है तो उसे 6 की जगह 12 रन मिलेंगे.

सचिन ने 3 गेंदों पर 24 रन बनाए
इस मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 123 रन बनाए. अब बारी भारत की है. सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे इस मास्टर ब्लास्टर ने क्राइस्टचर्च में 1994 में पहली बार भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज के तौर पर महज 49 रन पर 82 रन बनाकर इसी मैदान पर तूफान मचा दिया था.

3 गेंदों पर बने 8, 12 और 4 रन
इस मैच में सचिन ने महज 27 गेंदों पर 72 रनों की तूफानी पारी खेली और इस दौरान उन्होंने शॉट्स पर बेहतरीन नियंत्रण दिखाया. जब उन्होंने लगातार तीन गेंदों को 'मैक्स जोन' में मारकर सबको चौंका दिया. सचिन ने इन 3 गेंदों पर एक चौका, एक छक्का और 2 रन बनाए. लेकिन नियमों के तहत उन्हें क्रमश: 8, 12 और 4 रन मिले. इस तरह वे लगातार 3 लीगल गेंदों पर 24 रन बनाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए.

सचिन की आक्रामक पारी के बावजूद भारत हारा
सचिन की शानदार पारी के बावजूद भारतीय टीम यह मैच 21 रन से हार गई. कीवी टीम के 5 विकेट पर 123 रन के जवाब में भारतीय टीम ने सचिन की पारी के दम पर 5 विकेट पर 133 रन बनाए. दूसरी पारी में न्यूजीलैंड ने 7 विकेट पर 118 रन बनाए. लेकिन जीत के लिए 109 रन के लक्ष्य के सामने भारतीय टीम 6 विकेट पर 87 रन बनाकर मैच हार गई.

यह भी पढ़ें - इन क्रिकेटरों का डेब्यू मैच में ही हो गया टी20I करियर खत्म, IPL में मचा चुके हैं धूम
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.