ETV Bharat / state

रांचीः नकली जींस फैक्ट्री का भंडाफोड़, ब्रांडेड कंपनियों का डुप्लीकेट माल बरामद - Fake jeans factory raided in Ranchi

राजधानी रांची में इलाही नगर और जाकिर कॉलोनी में चल रही नकली जींस फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने किया है. दोनों जगहों पर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली जींस तैयार की जा रही थी. इस दौरान भारी मात्रा में कपड़ा व अन्य सामान बरामद किया गया.

नकली जींस फैक्ट्री
नकली जींस फैक्ट्री
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 3:01 AM IST

रांचीः राजधानी रांची में ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बनाने का कारोबार तेजी से फैल रहा है. पुनदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के जींस बरामद किए हैं.

रांची के पुनदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर और जाकिर कॉलोनी में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली जींस पैंट बरामद किए हैं.

क्या है मामला

जेके जीन्स, स्पार्की, एलएलपी कंपनी के मालिक इंदर शर्मा के साथ पुंदाग ओपी की पुलिस ने छापामारी की. इलाही नगर वाली फैक्टरी से 10 हजार जींस, 15 हजार जींस पेंट की चेन, 25 थान कपड़ा और 15 हजार स्पार्की का लेबल बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में पुलिस आधुनिकीकरण का काम बाधित, नहीं हो रही उपकरणों की खरीद

साथ ही जाकिर कॉलोनी फैक्टरी से भी कच्चा माल, मशीन व कपड़ा बरामद किया है. इस संबंध में पुंदाग ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह तथा कंपनी के संचालक इंदर शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पुंदाग में डुप्लीकेट जींस बन रहा है. उसी सूचना पर छापामारी की गई. इसके पहले भी हिंदपीढ़ी के खेत मुहल्ला और कोतवाली इलाके में नकली जींस फैक्टरी में छामामारी की गयी थी.

रांचीः राजधानी रांची में ब्रांडेड कंपनियों के नकली प्रोडक्ट बनाने का कारोबार तेजी से फैल रहा है. पुनदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के जींस बरामद किए हैं.

रांची के पुनदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर और जाकिर कॉलोनी में पुलिस की टीम ने छापेमारी कर भारी मात्रा में ब्रांडेड कंपनियों के नकली जींस पैंट बरामद किए हैं.

क्या है मामला

जेके जीन्स, स्पार्की, एलएलपी कंपनी के मालिक इंदर शर्मा के साथ पुंदाग ओपी की पुलिस ने छापामारी की. इलाही नगर वाली फैक्टरी से 10 हजार जींस, 15 हजार जींस पेंट की चेन, 25 थान कपड़ा और 15 हजार स्पार्की का लेबल बरामद किया गया है.

यह भी पढ़ेंः झारखंड में पुलिस आधुनिकीकरण का काम बाधित, नहीं हो रही उपकरणों की खरीद

साथ ही जाकिर कॉलोनी फैक्टरी से भी कच्चा माल, मशीन व कपड़ा बरामद किया है. इस संबंध में पुंदाग ओपी प्रभारी अरविंद कुमार सिंह तथा कंपनी के संचालक इंदर शर्मा ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि पुंदाग में डुप्लीकेट जींस बन रहा है. उसी सूचना पर छापामारी की गई. इसके पहले भी हिंदपीढ़ी के खेत मुहल्ला और कोतवाली इलाके में नकली जींस फैक्टरी में छामामारी की गयी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.