रांची: झारखंड कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी गुलाम अहमद मीर दो दिवसीय झारखंड दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान प्रदेश कांग्रेस की ओर से पूरी कोशिश की गई कि उनके सामने पार्टी को एकजुट दिखाया जाए. पहली बार झारखंड दौरे पर आए गुलाम अहमद मीर ने ताबड़तोड़ एक के बाद एक कई बैठकें कीं. लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश नेतृत्व को कई निर्देश दिए, लेकिन इन सबके बीच भी न चाहते हुए भी नए प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के सामने पार्टी के अंदर की गुटबाजी उजागर हो गयी. मोरहाबादी स्थित संगम गार्डन में प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर के सामने ही कई कांग्रेस नेताओं ने नेतृत्व बदलने के लिए नारेबाजी की.
कई नेताओं ने की है शिकायत,आलकमान को लेना है फैसला- जगदीश साहू: पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जगदीश प्रसाद साहू ने भी माना कि नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी से बहुत सारे नेताओं ने मिलकर प्रदेश अध्यक्ष को हटाने की मांग की है, लेकिन यह चुनावी वर्ष है ऐसे में आलकमान क्या फैसला लेता है, यह प्रभारी की रिपोर्ट पर निर्भर करता है.
झारखंड कांग्रेस पूरी तरह एकजुट, चंद लोगों के विरोध का कोई मायने नहीं- राकेश सिन्हा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस के महासचिव राकेश सिन्हा ने कहा कि झारखंड में पार्टी पूरी तरह एकजुट है. प्रदेश प्रभारी पूरी तरह संतुष्ट होकर लौटे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के विरोध पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत नहीं है. राकेश सिन्हा ने कहा कि राज्य में संगठन विस्तार से लेकर लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रदेश प्रभारी ने प्रदेश नेतृत्व की सराहना की है, ऐसे में चंद लोगों का विरोध मायने नहीं रखता है.
कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व में भी प्रदेश नेतृत्व को बदलने की कर चुके हैं मांग: झारखंड कांग्रेस की गुटबाजी अक्सर सामने आती रहती है. तीन राज्यों में कांग्रेस की हार के बाद कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मंत्री बंधु तिर्की ने खुलेआम यह बयान दे चुके हैं कि राज्य में पार्टी संगठन लुंजपुंज हैं और प्रदेश नेतृत्व को बदलने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें:
झारखंड में सीट बंटवारे पर मल्लिकार्जुन खड़गे करेंगे फैसला, कांग्रेस की पीएसी की बैठक में हुआ फैसला
मुख्यमंत्री आवास पर विधायक दल की बैठक के बाद तय होगी कांग्रेस की आगे की रणनीति- गुलाम अहमद मीर
झारखंड दौरे पर कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, लोकसभा चुनाव के लिए नेताओं को दिया टास्क
कांग्रेस के इस विधायक ने हेमंत को बताया राम, तो कल्पना सोरेन को मां सीता, जानिए कौन है हनुमान