ETV Bharat / state

रांची में लव कुश शर्मा के नाम पर इंजीनियर से 5 लाख रंगदारी की मांग, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी

रांची में इंजीनियर से रंगदारी की मांग की गई है. कुख्यात अपराधी लवकुश शर्मा के नाम पर 5 लाख की रंगदारी की मांग करते हुए जान से मारने की धमकी दी है. धमकी मिलने के बाद इंजीनियर और उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है.

Bariatu Thana
बरियातू थाना
author img

By

Published : May 9, 2022, 6:40 AM IST

Updated : May 9, 2022, 8:13 AM IST

रांची: राजधानी में वांटेड अपराधी लव कुश शर्मा के नाम पर एक इंजीनियर से 5 लाख रंगदारी की मांग की गई है. बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी निवासी इंजीनियर को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. कुख्यात अपराधी कालू लामा की हत्या के बादअपराधी लव कुश शर्मा फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें:- Kalu Lama Murder case: गैंगवार के 4 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार

रंगदारी दो नहीं तो गोली खाओ: इंजीनियर को फोन पर या धमकी दी गई है कि रंगदारी नहीं मिला तो गाली खाओगे. इस संबंध में इंजीनियर की ओर से बरियातू थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है. इंजीनियर के प्राथमिकी में कहा गया है कि वह मोरहाबादी के सिंदवारटोली में अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे हैं. छह माह से निर्माण कार्य चल रहा है. बीते दो मई की शाम उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को लवकुश शर्मा बताया और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. उसके बाद धमकी दी कि अगर रंगदारी की रकम उन्हें नहीं मिली तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद तीन व चार मई को भी फोन कर रंगादारी की मांग की गई. इंजीनियर ने कहा है कि धमकी मिलने के बाद उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है.

ये भी पढ़ें:- Gang War In Ranchi: लवकुश शर्मा गैंग ने दिया हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगवार को अंजाम, सोनू शर्मा सहित गैंग की तलाश में पुलिस

जांच में जुटी पुलिस: थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि फोन लवकुश शर्मा ने किया है या किसी और ने उसके नाम पर धमकी दी है. तकनीकी सेल की मदद से फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार इस फोन कॉल के पीछे किसका हाथ है जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

वाटेंड है लवकुश: कुख्यात लवकुश शर्मा वर्ष 2015 में इंजीनयर समरेंद्र प्रसाद को रंगदारी मांगने और गोली मारने के बाद चर्चे में आया था। पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेजा था। उसके खिलाफ रंगदारी, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं इधर, हाल में कुख्यात कालू लामा की हत्या में भी शामिल रहा था. उसी के कहने पर सोनू शर्मा और उसके साथियों ने मिलकर 27 जनवरी को कालू की मोरहाबादी मैदान के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं कुख्यात लवकुश शर्मा और सोनू शर्मा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस कालू की हत्या के मामले में उसकी तलाश में जुटी हुई है.

रांची: राजधानी में वांटेड अपराधी लव कुश शर्मा के नाम पर एक इंजीनियर से 5 लाख रंगदारी की मांग की गई है. बरियातू थाना क्षेत्र के मोरहाबादी निवासी इंजीनियर को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी भी दी गई है. कुख्यात अपराधी कालू लामा की हत्या के बादअपराधी लव कुश शर्मा फरार चल रहा है.

ये भी पढ़ें:- Kalu Lama Murder case: गैंगवार के 4 दिन बाद हत्याकांड का खुलासा, 5 अपराधी गिरफ्तार

रंगदारी दो नहीं तो गोली खाओ: इंजीनियर को फोन पर या धमकी दी गई है कि रंगदारी नहीं मिला तो गाली खाओगे. इस संबंध में इंजीनियर की ओर से बरियातू थाना में एफआइआर दर्ज कराई गई है. इंजीनियर के प्राथमिकी में कहा गया है कि वह मोरहाबादी के सिंदवारटोली में अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे हैं. छह माह से निर्माण कार्य चल रहा है. बीते दो मई की शाम उनके मोबाइल पर एक व्यक्ति ने फोन किया और खुद को लवकुश शर्मा बताया और पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी. उसके बाद धमकी दी कि अगर रंगदारी की रकम उन्हें नहीं मिली तो अंजाम बुरा होगा. इसके बाद तीन व चार मई को भी फोन कर रंगादारी की मांग की गई. इंजीनियर ने कहा है कि धमकी मिलने के बाद उनका परिवार डरा-सहमा हुआ है.

ये भी पढ़ें:- Gang War In Ranchi: लवकुश शर्मा गैंग ने दिया हाई सिक्योरिटी जोन में गैंगवार को अंजाम, सोनू शर्मा सहित गैंग की तलाश में पुलिस

जांच में जुटी पुलिस: थाने में एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस इस बात की जांच में जुटी है कि फोन लवकुश शर्मा ने किया है या किसी और ने उसके नाम पर धमकी दी है. तकनीकी सेल की मदद से फोन करने वाले का पता लगाया जा रहा है. पुलिस के अनुसार इस फोन कॉल के पीछे किसका हाथ है जल्द ही पता लगा लिया जाएगा और आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी.

वाटेंड है लवकुश: कुख्यात लवकुश शर्मा वर्ष 2015 में इंजीनयर समरेंद्र प्रसाद को रंगदारी मांगने और गोली मारने के बाद चर्चे में आया था। पुलिस ने उसे पकड़कर जेल भेजा था। उसके खिलाफ रंगदारी, हत्या सहित कई मामले दर्ज हैं इधर, हाल में कुख्यात कालू लामा की हत्या में भी शामिल रहा था. उसी के कहने पर सोनू शर्मा और उसके साथियों ने मिलकर 27 जनवरी को कालू की मोरहाबादी मैदान के पास गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में पुलिस चार अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. वहीं कुख्यात लवकुश शर्मा और सोनू शर्मा अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस कालू की हत्या के मामले में उसकी तलाश में जुटी हुई है.

Last Updated : May 9, 2022, 8:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.