ETV Bharat / state

रांची में रंगदारी के मामले बढ़ेः उग्रवादी संगठन से लेकर गैंगस्टर के नाम पर मांगे जा रहे पैसे

राजधानी रांची में रंगदारी के मामले बढ़े (extortion cases increased in Ranchi) हैं, ये कहना है रांची एसएसपी किशोर कौशल का. उन्होंने प्रेस ब्रीफ में बताया कि नक्सली संगठन से लेकर गैंगस्टर के नाम पर व्यवसायियों से रंगदारी मांगी जा रही है. हालांकि इस दिशा में पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है.

extortion cases increased in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Nov 11, 2022, 6:46 AM IST

रांचीः राजधानी में हाल के दिनों में रंगदारी मांगने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि (extortion cases increased in Ranchi) हुई है. ग्रामीण इलाकों में एक तरफ जहां टीपीसी और पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा रंगदारी की डिमांड की जा रही है. वहीं शहर में गैंगस्टर्स के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी के मामले में पुलिस की तरफ से कार्रवाई भी की गई है लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इसे भी पढ़ें- डॉन अखिलेश सिंह के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी की डिमांड, परिवार को दी जान से मारने की धमकी


टीपीसी और पीएलएफआई के नाम का खौफः रांची जिला के खलारी, चान्हो, बुढ़मू, रातू, बेड़ो, कांके और मैक्लुस्कीगंज इलाके में उग्रवादी संगठन टीपीसी एक बार फिर से अपने पैर पसार रहे हैं. बेड़ो और कांके इलाके में लगभग आधा दर्जन कारोबारियों से टीपीसी के नाम पर लेवी (रंगदारी) की मांग की गई (extortion cases in Ranchi) है. कुछ मामले पुलिस तक पहुंचे हैं तो वहीं कई कारोबारी खुद ही ऐसे मामलों को मैनेज कर रहे हैं ताकि उनके काम शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहे. दूसरी तरफ रांची के धुर्वा, तुपुदाना और पुंदाग इलाके से पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है. धुर्वा, तुपुदाना और पुंदाग थाना में हाल के दिनों में कई प्राथमिकी भी रंगदारी की घटनाओं को लेकर दर्ज की गई है.

रांची एसएसपी किशोर कौशल

निशाने पर माइंस, जमीन और राइस मिल कारोबारीः टीपीसी के नाम पर हाल में ही रांची के सुखदेवनगर इलाके में रहने वाले एक पेट्रोल पंप के मालिक से भी रंगदारी की डिमांड की गई है. वहीं सबसे ज्यादा माइंस जमीन और राइस मिल के कारोबारियों से रंगदारी की डिमांड की जा रही है. रांची के सुखदेवनगर इलाके में स्थित एक राइस मिल कारोबारी से लगातार पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की डिमांड की जा रही है.

एके-47 वाली फोटो भेज मांगी जा रही लेवीः कांके थाना क्षेत्र में स्थित कई माइंस कारोबारियों से टीपीसी उग्रवादियों के नाम पर रंगदारी की डिमांड की गई है. माइंस कारोबारियों को व्हाट्सएप के जरिए कॉल कर जल्द से जल्द पैसे पहुंचाने की धमकी दी जा रही. धमकी देने के लिए संगठन का लेटर पैड और पीठ पर एके-47 रखा हुआ फोटो व्हाट्सएप के जरिए माइंस कारोबारियों को भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन साव के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांग, दहशत में कारोबारी

रंगदारी के लिए इंटरनेट कॉल का इस्तेमालः पहले उग्रवादी संगठन अपने लेटर पैड कारोबारियों तक पहुंचाकर रंगदारी की डिमांड किया करते थे. लेकिन अब उनका यह पैटर्न चेंज हो चुका है, अब वो इंटरनेट कॉल और व्हाट्सएप के जरिए रंगदारी को लेकर सीधे धमकी दे रहे हैं. पिछले 6 महीने में राजधानी के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा रंगदारी के मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश मामलों में इंटरनेट कॉल के जरिए ही रंगदारी की डिमांड की गई.

शहर में गैंगस्टर के नाम पर रंगदारीः दूसरी तरफ रांची के शहरी थाना जिनमें लालपुर, बरियातू, कोतवाली, सुखदेवनगर और अरगोड़ा शामिल हैं, यहां कुख्यात गैंगस्टर अमन साव, अखिलेश सिंह, सुजीत सिन्हा और लव कुश शर्मा के नाम पर रंगदारी मांगे जाने के मामले सामने आए हैं. इनमें से कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है और रंगदारी मांगने वाले सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं.

पुलिस कर रही कार्रवाईः पूरे मामले को लेकर रांची एसएसपी किशोर कौशल का कहना है कि रंगदारी की घटनाओं की रिपोर्ट थाना में अगर होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है, कई मामलों में रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसएसपी के अनुसार कई ऐसे भी आपराधिक तत्व हैं, जो उग्रवादी संगठनों के नाम पर रंगदारी की डिमांड कर रहे हैं जबकि जांच में उनका किसी भी उग्रवादी संगठन से संबंध साबित नहीं हुआ.

रांचीः राजधानी में हाल के दिनों में रंगदारी मांगने की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि (extortion cases increased in Ranchi) हुई है. ग्रामीण इलाकों में एक तरफ जहां टीपीसी और पीएलएफआई उग्रवादियों द्वारा रंगदारी की डिमांड की जा रही है. वहीं शहर में गैंगस्टर्स के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है. रंगदारी के मामले में पुलिस की तरफ से कार्रवाई भी की गई है लेकिन यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है.

इसे भी पढ़ें- डॉन अखिलेश सिंह के नाम पर एक करोड़ की रंगदारी की डिमांड, परिवार को दी जान से मारने की धमकी


टीपीसी और पीएलएफआई के नाम का खौफः रांची जिला के खलारी, चान्हो, बुढ़मू, रातू, बेड़ो, कांके और मैक्लुस्कीगंज इलाके में उग्रवादी संगठन टीपीसी एक बार फिर से अपने पैर पसार रहे हैं. बेड़ो और कांके इलाके में लगभग आधा दर्जन कारोबारियों से टीपीसी के नाम पर लेवी (रंगदारी) की मांग की गई (extortion cases in Ranchi) है. कुछ मामले पुलिस तक पहुंचे हैं तो वहीं कई कारोबारी खुद ही ऐसे मामलों को मैनेज कर रहे हैं ताकि उनके काम शांतिपूर्ण तरीके से चलता रहे. दूसरी तरफ रांची के धुर्वा, तुपुदाना और पुंदाग इलाके से पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी मांगी जा रही है. धुर्वा, तुपुदाना और पुंदाग थाना में हाल के दिनों में कई प्राथमिकी भी रंगदारी की घटनाओं को लेकर दर्ज की गई है.

रांची एसएसपी किशोर कौशल

निशाने पर माइंस, जमीन और राइस मिल कारोबारीः टीपीसी के नाम पर हाल में ही रांची के सुखदेवनगर इलाके में रहने वाले एक पेट्रोल पंप के मालिक से भी रंगदारी की डिमांड की गई है. वहीं सबसे ज्यादा माइंस जमीन और राइस मिल के कारोबारियों से रंगदारी की डिमांड की जा रही है. रांची के सुखदेवनगर इलाके में स्थित एक राइस मिल कारोबारी से लगातार पीएलएफआई के नाम पर रंगदारी की डिमांड की जा रही है.

एके-47 वाली फोटो भेज मांगी जा रही लेवीः कांके थाना क्षेत्र में स्थित कई माइंस कारोबारियों से टीपीसी उग्रवादियों के नाम पर रंगदारी की डिमांड की गई है. माइंस कारोबारियों को व्हाट्सएप के जरिए कॉल कर जल्द से जल्द पैसे पहुंचाने की धमकी दी जा रही. धमकी देने के लिए संगठन का लेटर पैड और पीठ पर एके-47 रखा हुआ फोटो व्हाट्सएप के जरिए माइंस कारोबारियों को भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- गैंगस्टर अमन साव के नाम पर 50 लाख की रंगदारी की मांग, दहशत में कारोबारी

रंगदारी के लिए इंटरनेट कॉल का इस्तेमालः पहले उग्रवादी संगठन अपने लेटर पैड कारोबारियों तक पहुंचाकर रंगदारी की डिमांड किया करते थे. लेकिन अब उनका यह पैटर्न चेंज हो चुका है, अब वो इंटरनेट कॉल और व्हाट्सएप के जरिए रंगदारी को लेकर सीधे धमकी दे रहे हैं. पिछले 6 महीने में राजधानी के अलग-अलग थानों में एक दर्जन से ज्यादा रंगदारी के मामले सामने आए हैं, जिनमें से अधिकांश मामलों में इंटरनेट कॉल के जरिए ही रंगदारी की डिमांड की गई.

शहर में गैंगस्टर के नाम पर रंगदारीः दूसरी तरफ रांची के शहरी थाना जिनमें लालपुर, बरियातू, कोतवाली, सुखदेवनगर और अरगोड़ा शामिल हैं, यहां कुख्यात गैंगस्टर अमन साव, अखिलेश सिंह, सुजीत सिन्हा और लव कुश शर्मा के नाम पर रंगदारी मांगे जाने के मामले सामने आए हैं. इनमें से कुछ मामलों में पुलिस को सफलता भी हाथ लगी है और रंगदारी मांगने वाले सलाखों के पीछे पहुंचा दिए गए हैं.

पुलिस कर रही कार्रवाईः पूरे मामले को लेकर रांची एसएसपी किशोर कौशल का कहना है कि रंगदारी की घटनाओं की रिपोर्ट थाना में अगर होती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई की जाती है, कई मामलों में रंगदारी मांगने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. एसएसपी के अनुसार कई ऐसे भी आपराधिक तत्व हैं, जो उग्रवादी संगठनों के नाम पर रंगदारी की डिमांड कर रहे हैं जबकि जांच में उनका किसी भी उग्रवादी संगठन से संबंध साबित नहीं हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.