ETV Bharat / state

रांची के कारोबारी से मांगी गई 2 करोड़ की रंगदारी, गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर दी धमकी - कारोबारी को व्हाट्सएप

रांची में एक कारोबारी से गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के गिरोह ने 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी है. पैसे नहीं देने पर पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर समरेंद्र सिंह की तरह गोली मारने की धमकी भी दी गई है. कारोबारी अभय कुमार सिंह को धमकी मिलने के बाद उन्होंने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

extortion asked from the builder in ranchi
रांची में कारोबारी से रंगदारी मांगी गई
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 1:56 AM IST

रांची: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर चर्चित कारोबारी और एक अखबार के संपादक अभय सिंह से गुरुवार और शुक्रवार को 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. खुद को गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का सदस्य मयंक सिंह बताकर कारोबारी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर उनसे रुपये की मांग की गई है. अभय सिंह रांची के जाने-माने बिल्डर हैं और वे राजधानी रांची से एक अखबार भी निकालते हैं.

जान से मारने की धमकी
व्हाट्सएप संदेश में पैसे नहीं देने पर पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर समरेंद्र सिंह की तरह गोली मारने की धमकी भी दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर समरेंद्र सिंह के घर पर कुछ साल पहले सुजीत सिन्हा ने लवकुश शर्मा के जरिए फायरिंग कराई थी. बाद में दो करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर समरेंद्र को मोरहाबादी में गोली मार दी गई थी.

बदमाश ने संदेश भेजा, बॉस का मैसेज आपके लिए
गुरुवार को दोपहर भेजे गए धमकी भरे मैसेज में अपराधी ने लिखा है 'नमस्कार अभय जी बॉस का मैसेज है, आपके लिए आपको दो करोड़ देना है', देकर धंधा किजिए कोई दिक्कत नहीं होगी हमलोगों की ओर से. समरेंद्र सिंह वाली गलती मत कीजिएगा. भैया, आपका जो मैसेज है बता दीजिए बॉस के पास पहुंचा देंगे, फिर ऊपर से जैसा मैसेज आएगा आपको बता दूंगा. मयंक सिंह, सुजीत सिन्हा गिरोह 0027 इस मैसेज को भेजने के बाद संबंधित नंबर से दो बार व्हाट्सएप कॉल भी की गई. फोन नहीं उठाने पर मैसेज में ही रिप्लाई पूछा गया.

शुक्रवार को फिर से दी धमकी
शुक्रवार को भी अपराधियों ने फिर से धमकी भरा मैसेज अभय सिंह को भेजा. शुक्रवार को भेजे गए मैसेज में कथित मयंक सिंह ने लिखा कि 'घटना और दुर्घटना अचानक घटती है भैया' अगर आपको लगता है कि आप हमलोगों को इग्नोर करके काम कर लेंगे तो बेस्ट ऑफ लक, गोली बम चलाना तो हमारा पेशा है, जब चाहेंगे चल जाएगा, लेकिन जब चलेगी तो आपको कोई मौका नहीं मिलेगा. उस समय आपकी पूरी पॉपर्टी भी आपको नहीं बचा पाएगी, सब धरा का धरा रह जाएगा, भाई बनाकर रखेंगे तो फायदे में रहेंगे.

इसे भी पढे़ं:- खेल खेल में बच्चा हुआ गायब, मामा पर अगवा करने का आरोप


बरियातू थाने में मामला दर्ज
वहीं धमकी मिलने के बाद अभय कुमार सिंह ने रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में अभय कुमार सिंह ने लिखा है कि उनके फोन नंबर 7004 80517 पर एक अपरिचित नंबर 6822 4513 से किसी मयंक सिंह ने खुद को सुजीत सिन्हा गिरोह का आदमी बताते हुए मुझे दो बार व्हाट्सएप कॉल किया, दोनों बार उन्होंने व्हाट्सएप कॉल को रिसीव नहीं किया. इक पर उसी नंबर से उन्हें धमकी भरा मैसेज भी आया है, जिसमें उन्हें यह धमकी दी गई है कि भैया पैसे दे दो, वर्ना इंजीनियर समरेंद्र सिंह जैसा हाल कर दिया जाएगा.

रांची: गैंगस्टर सुजीत सिन्हा के नाम पर चर्चित कारोबारी और एक अखबार के संपादक अभय सिंह से गुरुवार और शुक्रवार को 2 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. खुद को गैंगस्टर सुजीत सिन्हा गिरोह का सदस्य मयंक सिंह बताकर कारोबारी को व्हाट्सएप पर मैसेज भेज कर उनसे रुपये की मांग की गई है. अभय सिंह रांची के जाने-माने बिल्डर हैं और वे राजधानी रांची से एक अखबार भी निकालते हैं.

जान से मारने की धमकी
व्हाट्सएप संदेश में पैसे नहीं देने पर पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर समरेंद्र सिंह की तरह गोली मारने की धमकी भी दी गई है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंजीनियर समरेंद्र सिंह के घर पर कुछ साल पहले सुजीत सिन्हा ने लवकुश शर्मा के जरिए फायरिंग कराई थी. बाद में दो करोड़ की रंगदारी नहीं देने पर समरेंद्र को मोरहाबादी में गोली मार दी गई थी.

बदमाश ने संदेश भेजा, बॉस का मैसेज आपके लिए
गुरुवार को दोपहर भेजे गए धमकी भरे मैसेज में अपराधी ने लिखा है 'नमस्कार अभय जी बॉस का मैसेज है, आपके लिए आपको दो करोड़ देना है', देकर धंधा किजिए कोई दिक्कत नहीं होगी हमलोगों की ओर से. समरेंद्र सिंह वाली गलती मत कीजिएगा. भैया, आपका जो मैसेज है बता दीजिए बॉस के पास पहुंचा देंगे, फिर ऊपर से जैसा मैसेज आएगा आपको बता दूंगा. मयंक सिंह, सुजीत सिन्हा गिरोह 0027 इस मैसेज को भेजने के बाद संबंधित नंबर से दो बार व्हाट्सएप कॉल भी की गई. फोन नहीं उठाने पर मैसेज में ही रिप्लाई पूछा गया.

शुक्रवार को फिर से दी धमकी
शुक्रवार को भी अपराधियों ने फिर से धमकी भरा मैसेज अभय सिंह को भेजा. शुक्रवार को भेजे गए मैसेज में कथित मयंक सिंह ने लिखा कि 'घटना और दुर्घटना अचानक घटती है भैया' अगर आपको लगता है कि आप हमलोगों को इग्नोर करके काम कर लेंगे तो बेस्ट ऑफ लक, गोली बम चलाना तो हमारा पेशा है, जब चाहेंगे चल जाएगा, लेकिन जब चलेगी तो आपको कोई मौका नहीं मिलेगा. उस समय आपकी पूरी पॉपर्टी भी आपको नहीं बचा पाएगी, सब धरा का धरा रह जाएगा, भाई बनाकर रखेंगे तो फायदे में रहेंगे.

इसे भी पढे़ं:- खेल खेल में बच्चा हुआ गायब, मामा पर अगवा करने का आरोप


बरियातू थाने में मामला दर्ज
वहीं धमकी मिलने के बाद अभय कुमार सिंह ने रांची के बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में अभय कुमार सिंह ने लिखा है कि उनके फोन नंबर 7004 80517 पर एक अपरिचित नंबर 6822 4513 से किसी मयंक सिंह ने खुद को सुजीत सिन्हा गिरोह का आदमी बताते हुए मुझे दो बार व्हाट्सएप कॉल किया, दोनों बार उन्होंने व्हाट्सएप कॉल को रिसीव नहीं किया. इक पर उसी नंबर से उन्हें धमकी भरा मैसेज भी आया है, जिसमें उन्हें यह धमकी दी गई है कि भैया पैसे दे दो, वर्ना इंजीनियर समरेंद्र सिंह जैसा हाल कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.