रांचीः रेल में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए एक बार फिर रांची रेल मंडल ने स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 10 ट्रेनों का भी विस्तार दिया है, रांची से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी इसमें शामिल हैं. रांची से कामाख्या के लिए ट्रेन परिचालन की मांग भी की गई है. इसके अलावा रांची-टोरी मार्ग होते हुए ट्रेन चलाने की भी सलाह रेल मंडल को उपभोक्ता सलाहकार समिति ने दी है. अब धीरे-धीरे मंडल से सभी ट्रेनों का संचालन सामान्य करने की मांग भी उठाई गई है. वहीं हटिया से यशवंतपुर जाने वाली ट्रेन का परिचालन प्रतिदिन करने की मांग की गई है.
इसे भी पढ़ें- जेएसएससी कार्यालय के सामने मेधा सूची जारी करने की मांग को लेकर धरना शुरू, सरकार को दी गई चेतावनी
अब ये ट्रेनें इस अनुसार चलेंगी
ट्रेन संख्या 08311 संबलपुर-मंडुवाडीह (बनारस) फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन संबलपुर से प्रत्येक बुधवार और रविवार को दिनांक 31/01/2021 से दिनांक 31/03/2021 तक (कुल 18 ट्रिप) होगा. ट्रेन संख्या 08312 मंडुवाडीह (बनारस)-संबलपुर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का परिचालन मंडुवाडीह (बनारस) से प्रत्येक गुरुवार और सोमवार को दिनांक 01/02/2021 से 01/04/2021 तक (कुल 18 ट्रिप) होगा. यह ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित रहेंगी और इनकी समय सारणी और ठहराव पहले की तरह रहेंगी.